Hindi Newsऑटो न्यूज़Triumph Daytona 660 launch on 29 August

बाइक लवर्स की लगने वाली है लॉटरी! ये कंपनी ला रही 3 नई मोटरसाइकिल, फेस्टिव सीजन में होगी एंट्री

  • ट्रायम्फ अपनी नई मोटरसाइकिल डेटोना 660 भारतीय बाजार में 29 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। वैसे, तो कंपनी इस बाइक को साल के शुरुआत में लॉन्च करने चाहती थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी लॉन्चिंग टल गई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 09:05 AM
share Share

ट्रायम्फ अपनी नई मोटरसाइकिल डेटोना 660 भारतीय बाजार में 29 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। वैसे, तो कंपनी इस बाइक को साल के शुरुआत में लॉन्च करने चाहती थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी लॉन्चिंग टल गई। हालांकि, अब कंपनी इसकी लॉन्चिंग से पर्दा उठाने वाली है। ट्रायम्फ डेटोना 660 ट्राइडेंट 660 रोडस्टर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। हालांकि, ये इनलाइन-ट्रिपल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन है। डेटोना का 660cc इंजन 11,250rpm पर 95bhp और 8,250rpm पर 69Nm बनाता है।

ट्रायम्फ डेटोना 660 मोटरसाइकिल की खास बात यह है कि 80% टॉर्क 3125rpm पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि शहर में इसे चलाना आसान होगा। बाइक की स्टाइलिंग एक बेहतरीन सुपरस्पोर्ट की तरह है। इसमें साफ-सुथरी डिजाइन वाली फेयरिंग, ट्विन LED हेडलाइट्स और ऊपर की तरफ उठा हुआ टेल सेक्शन दिया है। ये सभी एलिमेंट मिलकर इस मोटरसाइकिल को अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

ये भी पढ़ें:नितिन गडकरी का गिफ्ट.. आपके पास है ये सर्टिफिकेट तो नई कार पर ₹25000 की छूट

इसके बॉडीवर्क के नीचे एक ट्यूबलर स्टील पेरीमीटर फ्रेम है, जिसे 41mm शोवा SFF-BP USD फोर्क और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ शोवा मोनोशॉक द्वारा ऑपरेट किया जाता है। ब्रेकिंग ड्यूटी को आगे की तरफ ट्विन 310mm डिस्क और पीछे की तरफ 220mm डिस्क दिए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में बाइक में तीन राइड मोड रेन, रोड और स्पोर्ट मिलते हैं। जो मौसम और रोड कंडीशन के हिसाब से आपकी ड्राइविंग को आसान बनाते हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख से 9.25 लाख रुपए तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें:बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक हो गया सुपरहिट, अब कंपनी ला रही ये नया ई-स्कूटर

नई रोड-बायस्ड मोटरसाइकिल भी लाएगी
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने दो नई रोड-बायस्ड 400cc बाइक्स के लॉन्च के भी संकेत दिए हैं। ट्रायम्फ फेस्टिव सीजन के करीब इन्हें लॉन्च करके अपनी सेल्स को हर महीने 10,000 यूनिट तक पहुंचाने का लक्ष्य बना रही है। इन मोटरसाइकिल के नाम ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 और ट्रायम्फ स्पीडमास्टर 400 होंगे। थ्रक्सटन 400 एक रेट्रो कैफे रेसर-स्टाइल बाइक होगी। यह फ्रेम-माउंटेड हाफ-फेयरिंग और क्लिप-ऑन हैंडलबार्स से लैस होगी। इसमें स्पीड 400 जैसा ही 399cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन भी होगा। इसकी कीमत 2.62 लाख के करीब होगी। वहीं, स्पीडमास्टर 400 क्रूजर-स्टाइल बाइक होगी। इसमें भी स्पीड 400 के जैसा इंजन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें