Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Triumph 400 Anniversary Offer Extended Till 31st August 2024 check details

31 अगस्त तक सस्ती मिलेंगी बजाज-ट्रायम्फ की ये धांसू बाइक, अभी लेने पर कई हजार बच जाएंगे; मौका जाने से पहले फटाफट उठा लें

बजाज-ट्रायम्फ की कुछ धांसू बाइक्स पर अभी बंपर ऑफर चल रहा है, जिसे लेने पर आपके कई हजार बच जाएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 07:27 PM
share Share

ठीक एक साल पहले जुलाई 2023 में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने किफायती सिंगल-सिलेंडर सेगमेंट में एंट्री की थी। ट्रायम्फ ने बजाज ऑटो के साथ मिलकर स्पीड 400 लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके बाद कंपनी ने स्क्रैम्बलर 400X लॉन्च की, जिसकी कीमत 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जुलाई 2024 में ट्रायम्फ इंडिया ने एनिवर्सरी सेलीब्रेट करते हुए 10,000 की कटौती की है, जिसके बाद स्पीड 400 की कीमत 2.24 लाख (एक्स-शोरूम) और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत 2.54 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई। ट्रायम्फ ने घोषणा की है यह ऑफर 31 अगस्त 2024 तक रहेगा।

ट्रायम्फ 400 सालगिरह की पेशकश का विस्तार

ब्रिटिश ब्रांड ने बताया कि एनिवर्सरी फेस्टिव की पेशकश का विस्तार भारतीय बाजार में हासिल की गई कई नई उपलब्धियों के कारण है। लॉन्च के एक साल के अंदर ट्रायम्फ ने अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार 100 शोरूम तक कर दिया है। ट्रायम्फ 400 मोटरसाइकिलों का 50 देशों में निर्यात किया जाना एक और उपलब्धि है। अंत में ट्रायम्फ 400 बाइकों की वैश्विक बिक्री 50,000 यूनिट से अधिक हो गई है।

350cc से 500cc सेगमेंट में हाई परफॉर्मेंस वाली पेशकशों के बीच टॉप स्थान हासिल करने की होड़ है। चार्ट में सबसे आगे बजाज है। इसके साथ ही ट्रायम्फ, केटीएम और हस्करवर्ना जैसे इसके सहयोगी हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के साथ टॉप पर है। पल्सर NS400Z अविश्वसनीय वैल्यू-फॉर-मनी प्रस्ताव प्रदान करने के बावजूद हिमालयन 450 की बिक्री में पीछे है। पल्सर NS400Z के पीछे ट्रायम्फ की 400 जोड़ी (स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X) है।

अब रॉयल एनफील्ड से एक नया दावेदार चर्चा में शामिल हुआ है, जिसमें हिमालयन 450 की तुलना में अत्यधिक बिक्री की क्षमता है। हम बात कर रहे हैं गुरिल्ला 450 की, जिसे हाल ही में 2.39 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़े:बजाज के इस ई-स्कूटर पर गिर-गिर पड़ रहे लोग, 1 महीने में 20,000 से ज्यादा बुकिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें