Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Chetak hits major milestone, crosses 20,000 bookings in one month check details

बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर गिर-गिर पड़ रहे लोग, 1 महीने में मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंगके पसीने छूटे

बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) आज कल मार्केट में तहलका मचा रहा है। बजाज ने जुलाई 2024 में 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Wed, 31 July 2024 08:28 PM
share Share

बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) ने जुलाई 2024 में 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल करके एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी का कहना है कि नई चेतक 2901 (Chetak 2901) वैरिएंट की लॉन्चिंग ने इस डिमांड को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसकी कीमत 95,998 रुपये (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:अब आपके शहर में भी मिलेगी CNG मोटरसाइकिल, 100Km का देती है माइलेज

चेतक की लोकप्रियता के पीछे ये हैं कारण

बढ़ता बिक्री नेटवर्क: बजाज (Bajaj) ने अपनी बिक्री नेटवर्क को Tier 2 शहरों तक फैलाया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग चेतक (Chetak) को खरीद पा रहे हैं।

चेतक 2901 की लोकप्रियता: मेटालिक बॉडी पर बनाई गई ये नई Chetak 2901 लोगों को खूब पसंद आ रही है।

स्टाइलिश और आकर्षक:

चेतक 2901 (Chetak 2901) कई कलर ऑप्शन जैसे रेड एंड व्हाइट, ब्लैक, लेमन यलो और आसमानी ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसमें डिजिटल कंसोल, अलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी खासियतें हैं।

अतिरिक्त फीचर्स

TecPac ऑप्शनल पैक के साथ ग्राहकों को इसमें Hill Hold, Reverse, Sport और Economy जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।

कीमत कितनी है?

Chetak 2901 की कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले बहुत अच्छी है

शानदार रेंज

Chetak 2901 एक बार चार्ज करने पर 123 किलोमीटर की रेंज देती है।

बजाज का लक्ष्य

बजाज का लक्ष्य पेट्रोल स्कूटर चलाने वाले लोगों को भी चेतक 2901 की तरफ आकर्षित करना है। कंपनी चेतक (Chetak) को एक ऐसे विकल्प के रूप में पेश कर रही है, जो स्टाइलिश, टिकाऊ, और फीचर-रिच है। बजाज ने चेतक का बिक्री नेटवर्क भी बढ़ाया है। अब भारत में 500 से ज्यादा डीलरशिप पर चेतक की प्रीमियम, Urbane, और 2901 वैरिएंट उपलब्ध हैं।

चेतक (Chetak) की लोकप्रियता से साफ है कि बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रहा है। कंपनी के स्ट्रेटेजिक प्लान और चेतक (Chetak) के बेहतरीन फीचर्स ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बना दिया है।

ये भी पढ़े:बजाज की इस मोटरसाइकिल पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, अकेले 65% मार्केट पर किया कब्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें