Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota vellfire sold only 87 unit in september 2024

पिछले महीने इस लग्जरी कार को सिर्फ 87 लोगों ने खरीदा, फिर भी इसका वेटिंग पीरियड 7 महीने तक पहुंचा

  • टोयोटा इंडिया की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल सेल कर रही है। उसके लिए पिछले महीने उसकी सबसे लग्जरी और मोस्ट डिमांडिंग MPV इनोवा हाइक्रॉस रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 05:46 PM
share Share

टोयोटा इंडिया की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल सेल कर रही है। उसके लिए पिछले महीने उसकी सबसे लग्जरी और मोस्ट डिमांडिंग MPV इनोवा हाइक्रॉस रही। जबकि, कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार वेलफायर सबसे कम बिकी। पिछले 4 महीने में वेलफायर की सेल्स के आंकड़े सितंबर में सबसे कम रहे। दरअसल, इसकी सिर्फ 87 यूनिट बिकीं। हालांकि, इसकी एक्स-शोरूम 1.20 करोड़ रुपए है। बता दें कि इसके बाद भी इस कार पर 7 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

टोयोटा वेलफायर की सेल्स के आंकड़े
महीनायूनिट
अप्रैल5
मई62
जून142
जुलाई113
अगस्त114
सितंबर87
सेल्स का आंकड़े 2024 के हैं।

बात करें टोयोटा वेलफायर की सेल्स की तो पिछले 6 महीने के दौरान ये तीसरा मौका है जब इसकी सेल्स 100 यूनिट को पार नहीं कर पाई। अप्रैल में इसकी 5 यूनिट, मई में इसकी 62 यूनिट, जून में इसकी 142 यूनिट, जुलाई में इसकी 113 यूनिट, अगस्त में इसकी 114 यूनिट और सितंबर में इसकी 87 यूनिट बिकीं। इस तरह पिछले 6 महीने में इसकी कुल 523 यूनिट बिकीं। कंपनी के लिए वेलफायर की जून में सबसे ज्यादा 143 यूनिट बिकी थीं।

ये भी पढ़ें:मारुति के इन 3 मॉडल दिखा Flop Show! एक की तो बस 312 यूनिट ही बिकीं

टोयोटा वेलफायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टोयोटा वेलफायर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 142 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट और 240 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिससे कम एमिशन होता है। सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल को जीरो एमिशन मोड पर 40% दूरी और 60% समय तक चलने में सक्षम माना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 19.28 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसे तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल में पेश किया गया है। वेलफायर पर तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक हैं। इस लक्जरी एमपीवी में सीटों के बीच की दूरी बढ़ने से यह अब अधिक स्पेशियस हो गई है। ड्राइविंग पोजीशन में अपडेट कर आगे और सेकेंड रो की सीटों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है। सीटों की तीसरी लाइन पर साइड क्वार्टर ट्रिम और पिछले डोर के ट्रिम को पतला बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:नंबर-1 की रेस में पिछड़ गए बोलेरो, थार, XUV700 समेत 6 मॉडल; इस SUV का चला जादू

अंदर एक बहुत लंबा ओवरहेड कंसोल है, जिसे रूफ के बीच में लगाया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें 15 जेबीएल स्पीकर, एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कॉम्पेबिलिटी के साथ 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्जीक्यूटिव लाउंज 14 इंच की पिछली सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। मॉडल में ऑटोमैटिक मूनरूफ शेड्स के साथ पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स फीचर्स है, जो रूफ से ज्यादा धूप नहीं आने देता है। सेकेंड रो की सीट्स में मसाज फंक्शन के साथ-साथ प्री-सेट मोड भी मिलता है।

यह मॉडल अब रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। टोयोटा का यह मॉडल सेफ्टी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में यह क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, हाई बीम LED हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें