Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Hyryder Festival Limited Edition launched

टोयोटा हाइराइडर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, एक्सेसरीज पैके से बदल गया इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर

  • फेस्टिव सीजन के मौके पर टोयोटा ने भी अपनी मोस्ट पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली कार हाइराइडर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन के साथ कंपनी कॉम्पलीमेंटरी एक्सेसरीज दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 05:04 PM
share Share
Follow Us on

फेस्टिव सीजन के मौके पर टोयोटा ने भी अपनी मोस्ट पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली कार हाइराइडर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन के साथ कंपनी कॉम्पलीमेंटरी एक्सेसरीज दे रही है। जिसकी मदद से कार के अंदर और बाहर कई कॉस्मेंटिक चेंजेस हो जाते हैं। ये लिमिटेड एडिशन हाइडर केवल मिड-स्पेक G और टॉप-स्पेक V ट्रिम्स में मिलेगा।

एक्सेसरी पैक मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक वैरिएंट में 13 टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज जोड़ता है। बाहर की तरफ, इसमें नए मड फ्लैप, डोर वाइजर, फ्रंट और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश, हेडलाइट्स, लोगो, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर, बूट और डोर हैंडल शामिल हैं। वहीं, अंदर की तरफ हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन में ऑल-वेदर 3D फ्लोर मैट, लेग एरिया के लिए लाइट और डैश कैम मिलता है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा को यहां किया टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.71 लाख बचेंगे

टोयोटा हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में पेश करता है। माइल्ड-हाइब्रिड फॉर्म में हाइडर में 103hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 12V सिस्टम मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ AWD भी एक ऑप्शन है। हाइडर हाइब्रिड में 92hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 80hp इलेक्ट्रिक मोटर का संयोजन है, जो एक साथ 116hp का पावर जनरेट करते हैं।

ये भी पढ़ें:ना पैडल और ना स्टीयरिंग... किसी चमत्कार से कम नहीं AI फीचर्स वाली ये टेस्ला कार

हाइडर हाइब्रिड भारत में सबसे अधिक फ्यूल-इफिसियंसी कारों में से एक है। इसका ARAI-रेटेड माइलेज 27.97kpl है। वहीं, माइल्ड-हाइब्रिड संस्करण भी काफी किफायती हैं। मैनुअल की रेटिंग 21.12kpl है, ऑटोमैटिक एक लीटर पेट्रोल पर 20.58km चलती है। AWD वर्जन का आंकड़ा 19.39kpl है। इस एडिशन में 50,817 रुपए तक की एक्सेसरीज मिलती है। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें