Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota to hike prices in India from 1 April 2024

1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की कारें, 'अप्रैल फूल' बनने से पहले खरीद लें; लंबा वेटिंग पीरियड भी चल रहा

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी ने बताया कि वो 1 अप्रैल, 2024 से अपने सभी मॉडल की रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। साल 2024 का ये दूसरा मौका होगा जब कंपनी अपनी कारों की कीमतों में इजाफ करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 March 2024 01:32 PM
share Share

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी ने बताया कि वो 1 अप्रैल, 2024 से अपने सभी मॉडल की रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। साल 2024 का ये दूसरा मौका होगा जब कंपनी अपनी कारों की कीमतों में इजाफ करेगी। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने कारों की कीमतें बढ़ाई थीं। कंपनी के मुताबिक, इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशंस की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। जिसके चलते कंपनी को भी कारों की कीमतों में इजाफा करना होगा। खास बात ये है कि 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस भी होता है। ऐसे में आप अप्रैल फूल नहीं बन जाएं इससे पहले ही टोयोटा की कार बुक कर लें।

टोयोटा देश के अंदर अभी कुल 11 मॉडल बेच रही है। इसमें एंट्री लेवल हैचबैक ग्लैंजा के साथ रुमियन, इनोवा हाईक्रॉस, वेलफायर, फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लीजेंडर, अर्बन क्रूजर हायरडर, लैंड क्रूजर, हिलक्स और इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं। अगले महीने की शुरुआत में फ्रोंक्स-बेस्ड टैसर को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने वाली है।

ये भी पढ़ें:IPL में बनाई जाए कारों की टीम, तो ये 11 मॉडल जीतेंगे चमचमाची ट्रॉफी

फरवरी 2024 में मिली 61% की ईयरली ग्रोथ
टोयोटा ने फरवरी 2024 अपनी अब तक की सबसे बड़ी सेल्स दर्ज की है। कंपनी ने अपनी सेल्स रिपोर्ट में बताया कि उसने पिछले महीने 25,220 गाड़ियां बेचीं। फरवरी 2023 में उसने 15,685 गाड़ियां बेची थीं। यानी ईयरली बेसिस पर उसे 61% से भी ज्यादा की ईयरली ग्रोथ मिली। इस दौरान कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में 23,300 गाड़ियां बेचीं। वहीं, 1,920 गाड़ियों को उसने विदेशा बाजार में भेजा। टोयोटा के वाइस प्रेसिडेंट साबरी मनोहर ने कहा था कि पिछले महीने कंपनी की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की 50,000 यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार किया था।

ये भी पढ़ें:टेस्टिंग के दौरान बर्फ से ढकी सड़कों पर दौड़ती दिखी महिंद्रा की ये SUV
ये भी पढ़ें:टेस्टिंग के दौरान बर्फ से ढकी सड़कों पर दौड़ती दिखी महिंद्रा की ये SUV

टोयोटा कारों पर 13 महीने की लंबी वेटिंग
टोयोटा की कोई कारों पर 1 महीने से लेकर 13 महीने तक का लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी की एंट्री लेवल ग्लैंजा हैचबैक पर सबसे कम 1 महीने की वेटिंग है। जबकि, अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस की डिलीवरी के लिए आपको 13 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। ये वेटिंग टाइम आपके शहर, आपके डीलर या फिर कार के वैरिएंट और कलर के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले अपने डीलर से इसका वेटिंग पीरियड जरूर जान लीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें