IPL में बनाई जाए कारों की टीम, तो ये 11 मॉडल हर बार जीतेंगे चमचमाची ट्रॉफी; जानिए किसे मिलेगी जगह
- अगर IPL की तरह कारों की भी लीग हो, या IPL में कारों की टीम बनाई जाए, तो कौन से मॉडल को खरीदने के लिए कॉम्पटीशन देखने को मिलेगा।
Indian Premier League 2024: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हो चुकी है। इस लीग में देश और दुनिया के सैकड़ों खिलाड़ी अपनी किस्तम आजमाते हैं। सभी अपनी परफॉर्मेंस के साथ टीम को चैंपियन बनाने के मिशन पर लग गए हैं। फिलहाल इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का दबदबा देखने को मिला है। ये तीनों टीम अपने पहले दोनों मैच जीच चुकी हैं। हालांकि, हम यहां इन टीमों और इनके खिलाड़ियों की बात नहीं करेंगे। हम बताएंगे कि अगर IPL की तरह कारों की भी लीग हो, या IPL में कारों की टीम बनाई जाए, तो कौन से मॉडल को खरीदने के लिए कॉम्पटीशन देखने को मिलेगा।
हमने यहां पर 15 कारों को सिलेक्ट करके एक टीम बनाई है। इस टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर कारों को शामिल किया गया है। साथ ही, एक कार को कप्तान, एक को उप-कप्तान और एक को विकेट कीपर बनाया गया है। प्लाइंग-11 में किन कारों को रखा है और इसकी वजह क्या है? तो चलिए इस स्टोरी में इसी को जानते हैं।
जैसा आप ऊपर दी गई ग्राफिक में देख सकते हैं कि हमने प्लेइंग-11 में किन 11 कारों को चुना है। ये सभी वो कार हैं जिन्हें पिछले 6 महीने (सितंबर 2023 से फरवरी 2024) के दौरान सबसे ज्यादा खरीदा गया। कई कार अपने-अपने सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन पर भी है। जैसे हैचबैक में वैगनआर, SUV में नेक्सन, सेडान में डिजायर, MPV में अर्टिगा का दबदबा है।
यही वजह है कि हमने इन कारों को अपनी इस टीम में शामिल किया है। टाटा नेक्सन SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये अपने इलेक्ट्रिक अवतार के लिए भी पॉपुलर है। साथ ही, इसे डीजल और CNG में भी खरीद सकते हैं। यानी इसे सभी तरह के मैदान का अनुभव है। इसी वजह से नेक्सन को हमने इस टीम का कप्तान बनाया है।
इस टीम में बतौर बल्लेबाज जिन कारों को जगह दी है उसमें वैगनआर, बलेनो, पंच, डिजायर और स्विफ्ट शामिल हैं। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर ब्रेजा, स्कॉर्पियो, क्रेटा और फ्रोंक्स को रखा गया है। जबकि बतौर गेंदबाज इस टीम में अर्टिगा को रखा है। अर्टिगा के साथ सभी ऑलराउंडर कार भी गेंजबाजी का रोल प्ले करेंगी। इन सभी के साथ एक्सट्रा प्लेयर के तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई एक्सटर, महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा इनोवा को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।