Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota sold more than 30000 units of the car in october 2024

इनोवा बनाने वाली कंपनी की कारों पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, 41% बढ़ गई बिक्री; जानिए पूरी डिटेल्स

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के केबिन में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से टोयोटा के कारों का बोलबाला रहा है। इनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, हाईक्रॉस, हाईराइडर और फॉर्च्यूनर जैसी कार जबरदस्त पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो टोयोटा किर्लोस्कर ने एक बार फिर कमाल कर दिया। टोयोटा ने बीते महीने 41 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 30,845 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में टोयोटा ने कुल 21,879 यूनिट कार की बिक्री की थी। अगर बीते महीने कंपनी के कार बिक्री की बात करें तो इसमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। आइए जानते हैं टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार की डिमांड तेजी से गिर रही, पिछले महीने सिर्फ 659 लोगों ने खरीदा

दमदार इंजन से लैस है एमपीवी

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 7-सीटर और 8-सीटर कंफीग्रेशन में आती है। जबकि कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी है। दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा बनाने वाली कंपनी पर जमकर टूटे ग्राहक, बिक्री के साथ निर्यात भी बढ़ा

10-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है कार

दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 30.98 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें