लोगों पर चला इस 7-सीटर टोयोटा कार का जादू, सबको पीछे छोड़ हथिया ली नंबर-1 पोजिशन; कंपनी का मोस्ट सेलिंग मॉडल बन गया
जून 2024 महीने में एक बार फिर लोगों पर टोयोटा इनोवा का जादू चला। पिछले महीने कंपनी की बिक्री में इसने सबको पीछे छोड़ एक बार फिर नंबर-1 की पोजिशन हथिया ली। यह अभी कंपनी का मोस्ट सेलिंग मॉडल है।
जून 2024 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। सालाना आधार पर बिक्री में 42.21% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि महीने दर महीने की बिक्री में भी 7.48% का सुधार हुआ है। टोयोटा ने इस वृद्धि का श्रेय अपने बढ़ते बिक्री नेटवर्क और न्यू लॉन्च एसयूवी टेजर की बढ़ती डिमांड को दिया है। टोयोटा टेजर, मारुति फ्रोंक्स का रीबैज्ड वर्जन है, जिसे अप्रैल 2024 में 4-मीटर से कम SUV सेगमेंट में उतारा गया था। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
जून 2024 में टोयोटा की सालाना बिक्री में वृद्धि
जून 2024 में टोयोटा ने 25,752 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जून 2023 में हुई 18,237 यूनिट बिक्री की तुलना में 41.21% की बड़ी वृद्धि है। इस बिक्री में 50% से ज्यादा का योगदान हाईक्रॉस, क्रिस्टा और हायराइडर ने दिया है, जबकि नए लॉन्च किए गए टेजर ने भी महत्वपूर्ण संख्या में योगदान दिया है।
हाईक्रॉस की बिक्री पिछले महीने 4,892 यूनिट्स रही, जो जून 2023 में बिकी 3,275 यूनिट्स की तुलना में 49.37% की सालाना वृद्धि है। टोयोटा क्रिस्टा की बिक्री 11.13% घटकर 4,520 यूनिट्स रह गई, जबकि जून 2023 में यह 5,086 यूनिट्स थी। हायराइडर ने 51.54% की सालाना वृद्धि दर्ज की और पिछले महीने इसकी 4,275 यूनिट बिकीं, जबकि जून 2023 में यह 2,821 यूनिट थी।
कंपनी के पोर्टफोलियो में एक और लोकप्रिय कार टोयोटा ग्लैंजा की बिक्री 18.78% बढ़कर 4,118 यूनिट हो गई। इसकी बाजार हिस्सेदारी 15% रही।
न्यू टेजर मारुति फ्रोंक्स का टोयोटा वर्जन है। इसे मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई पार्टनरशिप के तहत अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अपने सेगमेंट में इसकी अच्छी डिमांड देखी है। पिछले महीने इसकी 3,185 यूनिट्स बिक्री हुई। यह न केवल कंपनी के बिक्री चार्ट में टॉप पर रहा, बल्कि जून 2024 में टॉप 10 सब-कॉम्पैक्ट SUVs की लिस्ट में भी शामिल हो गया, जिसमें निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से आगे रहा। टोयोटा टेजर की बुकिंग के बाद एक महीने तक का वेटिंग पीरियड है।
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर की बिक्री में 13.32% की गिरावट दर्ज की, जो पिछले महीने 2,675 यूनिट्स रह गई, जबकि जून 2023 में यह 3,086 यूनिट्स थी। रुमियन, जो मारुति अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन है और इसे 2023 के अंत में लॉन्च किया गया था, उसने पिछले महीने कंपनी की कुल बिक्री में 1,566 यूनिट्स का योगदान दिया। टोयोटा हायलुक्स ने 236 यूनिट और कैमरी ने 143 यूनिट की बिक्री के साथ क्रमशः 25.79% और 22.28% की सालाना गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले महीने वेलफायर की 142 यूनिट की बिक्री हुई।
जून 2024 में टोयोटा की बिक्री
महीने दर महीने के आधार पर टोयोटा की बिक्री मई 2024 में बिके 23,959 यूनिट्स की तुलना में 7.48% बढ़ी। हाईक्रॉस की बिक्री मई 2024 में बिके 4,411 यूनिट्स की तुलना में 10.90% बढ़ी, जबकि क्रिस्टा और हायराइडर की बिक्री क्रमशः 9.26% और 9.45% बढ़ी। टोयोटा ग्लैंजा की बिक्री मई 2024 में बिकी 4,517 यूनिट की तुलना में 8.83% घट गई, जबकि टेजर ने 2,180 यूनिट की बिक्री के साथ 46.10% की महीने दर महीने की वृद्धि दर्ज की।
फॉर्च्यूनर की बिक्री सालाना आधार पर गिर गई। मई 2024 में बिके 2,422 यूनिट्स की तुलना में इसकी बिक्री पिछले महीने 10.45% बढ़ी। वहीं, रुमियन की बिक्री में 18.39% की गिरावट आई। हायलुक्स की बिक्री 16.61% तक कम हो गई। इसके अलावा कैमरी की बिक्री मई 2024 में 122 यूनिट की तुलना में 17.21% बढ़ी, जबकि वेलफायर की बिक्री मई 2024 में बिके 62 यूनिट की तुलना में 129.03% बढ़कर पिछले महीने 142 यूनिट हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।