ग्लैंजा, टैसर, फॉर्च्यूनर, हाइराइडर को छोड़, लोगों ने इस SUV को बनाया नंबर-1; 9 एयरबैग वाली को मिले सिर्फ 154 ग्राहक
- टोयोटा की अगस्त सेल्स ब्रेकअप का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बजार में कुल 9 मॉडल सेल कर रही है। इसमें कैमरी, फॉर्च्यूनर, वेलफायर, हिलक्स, रुमियन, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और टैसर हैं।
टोयोटा की अगस्त सेल्स ब्रेकअप का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बजार में कुल 9 मॉडल सेल कर रही है। इसमें कैमरी, फॉर्च्यूनर, वेलफायर, हिलक्स, रुमियन, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और टैसर हैं। कंपनी के लिए पिछले महीने एक बार फिर इनोवा हाइक्रॉस रही। इसकी 9,687 यूनिट बिकी हैं। वहीं, सबसे कम बिकने वाली कार वेलफायर रही। इसकी 114 यूनिट ही बिकीं। हालांकि, वेलफायर की कम बिक्री का कारण इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होना है। कंपनी की दूसरी सबसे कम बिकने वाली कार कैमरी रही, जिसकी सिर्फ 154 यूनिट ही बिकीं। कैमरी कंपनी की लग्जरी सेडान है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.17 लाख रुपए है। चलिए सबसे पहले टोयोटा की सेल्स पर एक नजर डालते हैं।
टोयोटा कार सेल्स अगस्त 2024 | |
मॉडल | यूनिट |
इनोवा हाइक्रॉस | 9,687 |
अर्बन क्रूजर हाइराइडर | 6,534 |
ग्लैंजा | 4,624 |
टैसर | 3,213 |
फॉर्च्यूनर | 2,338 |
रुमियन | 1,721 |
हिलक्स | 204 |
कैमरी | 154 |
वेलफायर | 114 |
टोटल | 28,589 |
टोयोटा की अगस्त सेल्स की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस की 9,687 यूनिट, अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 6,534 यूनिट, ग्लैंजा की 4,624 यूनिट, टैसर की 3,213 यूनिट, फॉर्च्यूनर की 2,338 यूनिट, रुमियन की 1,721 यूनिट, हिलक्स की 204 यूनिट, कैमरी की 154 यूनिट और वेलफायर की 114 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी ने इन 9 मॉडल की कुल 28,589 यूनिट बेचीं। पिछले 6 महीने में ये कंपनी की दूसरी सबसे बड़ी सेल है। हालांकि, इससे पहले जुलाई में कंपनी ने 29,536 गाड़ियां बेची थीं। यानी इसे मंथली बेसिस पर डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।
टोयोटा कैमरी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टोयोटा कैमरी के इंजन की बात करें तो इसमें 2487cc, फोर सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी इंजन मिलता है। ये हाइब्रिड इंजन है। यानी पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक पर भी गाड़ी चलती है। इंजन का अधिकतम पावर (bhp @ rpm) 176 bhp @ 5700 rpm और अधिकतम टॉर्क (rpm पर nm ) 221 Nm @ 3600-5200 rpm है। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर असिस्ट 118 bhp 202 Nm है। इसका ARAI सर्टिफाइट माइलेज 19.1 किमी प्रति लीटर है। कंपनी का दावा है कि इसकी कुल ड्राइविंग रेंज 958 किमी है।
बात करें कैमरी के इंटीरियर की तो इसमें 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलती है। इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 9-एयरबैग मिलते हैं। इतना ही नहीं, कार में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका को भी डायरेक्ट कॉम्पटीटर नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।