1 घंटे में 10000 से ज्यादा बुकिंग, 13 लाख की इस SUV को खरीदने टूट पड़े लोग; रेंज 610Km
- चीनी मार्केट में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं। दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में यहां पर इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती हैं। इस लिस्ट टोयोटा bZ3X भी शामिल है।

चीनी मार्केट में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं। दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में यहां पर इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती हैं। इस लिस्ट टोयोटा bZ3X भी शामिल है। कंपनी ने इस SUV की हाल ही में बिक्री शुरू की है। बिक्री शुरूहोने के साथ ही इसने चीनी बाजार में हलचल मचा दी है। दरअसल, bZ3X की डिमांड ने टोयोटा के बुकिंग सिस्टम को क्रैश कर दिया है। खास बात ये है कि चीन में प्राइस वॉर छेड़ने वाली ये पहली नॉन-चाइना ब्रांड भी है।
टाटा हैरियर के साइज वाली इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत लगभग 13 लाख रुपए से शुरू होती है। यही वजह है कि ग्राहक इसको खरीदने के लिए टूट पड़े। कम कीमत पर इस कार को पेश करना कंपनी के लिए मास्टर स्ट्रोक रहा है। GAC टोयोटा साझेदारी के तहत लॉन्च की गई bZ3X इलेक्ट्रिक SUV को एक घंटे में ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.28 - 1.43 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Porsche Macan EV
₹ 1.22 - 1.65 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW iX
₹ 1.21 - 1.4 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia EV9
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz EQE
₹ 1.41 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Audi Q8 Sportback e-tron
₹ 1.18 - 1.31 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टोयोटा bZ3X के 430 एयर और 430 एयर+ ट्रिम में 50.03 kWh बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 430Km की रेंज देता है। दूसरी तरफ, 520 प्रो और 520 प्रो+ ट्रिम में 58.37 kWh बैटरी पैक मिलता है। जो सिंगल चार्ज पर 520Km की रेंज देता है। इसके टॉप-स्पेक 610 मैक्स ट्रिम से है जिसमें 67.92 kWh का बैटरी पैक मिलता है। ये सिंगल चार्ज पर 610Km की रेंज देता है। एयर और प्रो मॉडल 204 बीएचपी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं, जबकि मैक्स मॉडल में 224 बीएचपी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है।
टोयोटा bZ3X की लंबाई 4,600mm, चौड़ाई 1,875mm, ऊंचाई 1,645mm है। इसका व्हीलबेस 2,765mm लंबा है। इसमें स्लीक LED लाइटिंग एलिमेंट, बड़े पहिए, मजबूत दिखने वाली बॉडी क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल, क्रोम हाइलाइट्स, सामने के दाहिने क्वार्टर पैनल पर चार्जिंग पोर्ट और छत और खंभों के लिए ब्लैकेन्ड इफेक्ट है। विंडशील्ड के ऊपर एक बल्ब है जिसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स के लिए कार का LiDAR सेंसर है।
इसमें 11 कैमरे, 12 अल्ट्रासोनिक रडार, 3 mm वेव रडार और एक LiDAR है। इन सभी को एनवीडीया ड्राइव AGX Orin X सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसमें 14.6-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 8.8-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, 11-स्पीकर यामाहा साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, लग्जरी इंटीरियर मिलता है। इसके बेस 430 एयर के लिए कीमतें CNY 109,800 (लगभग 13 लाख रुपए) से शुरू होकर CNY 159,800 (लगभग 19 लाख रुपये) तक जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।