Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota records highest ever annual sales, grows 40 percent in 2024

13 महीने तक वेटिंग, 2 बार बुकिंग बंद; इसके बाद भी 2024 में इस कंपनी को मिली 40% की ईयरली ग्रोथ

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी 2024 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने अपनी अब तक की सबसे बड़ी कैलेंडर ईयर सेल्स दर्ज की है। जिसमें कुल 3,26,329 यूनिट बिकीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी 2024 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने अपनी अब तक की सबसे बड़ी कैलेंडर ईयर सेल्स दर्ज की है। जिसमें कुल 3,26,329 यूनिट बिकीं, जो 2023 में बेची गई 2,33,346 यूनिट की तुलना में 40% की वृद्धि को दिखाता है। 2024 में टोयोटा की घरेलू बिक्री 3,00,159 यूनिट की रही, जबकि एक्सपोर्ट 26,232 यूनिट का रहा। अकेले दिसंबर महीने में साल-दर-साल 29% की ग्रोथ देखी गई, जिसमें कंपनी ने 29,529 यूनिट बेचीं, जिनमें घरेलू बाजार में 24,887 यूनिट और 4,642 एक्सपोर्ट की गईं।

टोयोटा की घरेलू बिक्री 2,21,356 यूनिट की रही, जबकि 2023 में एक्सपोर्ट 11,984 यूनिट का रहा। टोयोटा के अनुसार, इस प्रदर्शन में कई कारकों ने योगदान दिया है, जिसमें SUV और MPV सेगमेंट प्रमुख चालक के तौर पर सामने आए हैं। इनोवा हाइक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसे पॉपुलर मॉडलों ने 2024 में इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:2024 में इस SUV के सामने कोई नहीं टिक पाया, 12 महीने में 1.86 लोगों ने खरीदा

टोयोटा ने इस साल अर्बन क्रूजर टैसर और नई कैमरी हाइब्रिड के साथ-साथ फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन जैसे नए ग्रेड और लिमिटेड एडिशन के मॉडल भी लॉन्च किए। कंपनी के पास अब देश भर में 1110 डीलरशिप और सर्विस टचपॉइंट का नेटवर्क है। इसके अलावा, टोयोटा ने बढ़ते यूज्ड कार बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेंगलुरु, दिल्ली और गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों में टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट (TUCO) जैसी सर्विस शुरू की हैं।

ये भी पढ़ें:इस मॉडल ने खत्म किया टाटा की इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा, 3 महीने में 10000 लोगों

वर्तमान में टोयोटा के पूरे पोर्टफोलियो में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर, रुमियन, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लीजेंडर, कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर 300 शामिल हैं। खास बात ये है कि टोयोटा देश की ऐसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है जिसकी कारों पर सबसे लंबा वेटिंगी पीरियड भी चलता है। जैसे, इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड पर 2024 में 13 महीने तक का वेटिंग पीरियड रहा है। वहीं, इसकी 2 बार बुकिंग भी बंद करना पड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें