Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Land Cruiser FJ Affordable Fortuner To Debut Next Month

टोयोटा ला रहा अफॉर्डेबल लैंड क्रूजर SUV, कंपनी इसे अगले महीने कर सकती है लॉन्च; जिम्नी, थार से होगा मुकाबला

  • जापान मोबिलिटी शो 2023 में टोयोटा ने अपने IMV 0 कॉन्सेप्ट के साथ जमकर सुर्खियाँ बटोरीं। यह कॉन्सेप्ट मजबूत इनोवेटिव इंटरनेशनल मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV) प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

जापान मोबिलिटी शो 2023 में टोयोटा ने अपने IMV 0 कॉन्सेप्ट के साथ जमकर सुर्खियाँ बटोरीं। यह कॉन्सेप्ट मजबूत इनोवेटिव इंटरनेशनल मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV) प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जो हिलक्स और फॉर्च्यूनर जैसे पॉपुलर मॉडलों को भी सपोर्ट करता है। IMV 0 कॉन्सेप्ट टोयोटा के यूटिलिटी वाहनों की फ्यूचर की दिशा का संकेत देता है। ऐसे में अब इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि इसे अगले महीने यानी दीवाली के बाद भी लॉन्च किया जा सकता है।

खबरों की मानें तो इसे हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में उतारा जा सकता है। यह कुछ साल पहले प्रदर्शित कॉम्पैक्ट क्रूजर EV कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। इसका नाम लाइट क्रूजर या यारिस क्रूजर भी रखा जा सकता है। ये एक नई लाइफस्टाइल कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर SUV होगी, जो मिनी लैंड क्रूजर कही जा रही है। ये अफॉर्डेबल सेगमेंट की SUV होगी। अपने सेगमेंट में इसका मुकबला महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा। एक अन्य मॉडल फोर्स गुरखा का है। हालांकि, इस सेगमेंट में थार का एकतरफा दबदबा है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: इन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 54% तक डिस्काउंट, जानिए डिटेल

यह ऑफ-रोडर SUV कॉम्पैक्ट क्रूजर कॉन्सेप्ट जैसे डिजाइन के साथ आएगी। इसमें ऊंचे पिलर्स और लगभग सपाट छत मिलेगी। लैंड क्रूजर मिनी का आकार कोरोला क्रॉस के समान होगा। यह 5-डोर जिम्नी से लंबी होगी और यह बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर तैयार होगी। लेटेस्ट कार की लंबाई 4,350mm, चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,880mm रखी जा सकती है। इसमें टेलगेट पर लगे स्पेयरव्हील के साथ गोलाकार LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके कॉन्सेप्ट डिजाइन की बात करें तो ये काफी रफ एंड टफ लुक के साथ नजर आती है।

ये भी पढ़ें:भारत की सबसे सेफ SUV पर आया डिस्काउंट, इस महीने हजारों रुपए की होगी बचत

लैंड क्रूजर मिनी के इंजन की तो इसमें कोरोला क्रॉस के 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, RAV4 के 2.5-लीटर पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन या प्राडो और हिलक्स के समान 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही गाड़ी में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी जोड़े जाने की उम्मीद की जा रही है। उम्मीद ये भी है कि इसे अगले महीने टोक्यो मोटर शो में ग्लोबल स्तर पर पेश किया जा सकता है। एक बात तय है कि बाजार में आने के बाद ये थार और जिम्नी के लिए बड़ा चैलेंज खड़ा कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें