Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Harrier Diwali Discounts in October 2024

भारत की सबसे सेफ SUV पर आया डिस्काउंट, इस महीने हजारों रुपए की होगी बचत; क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली

  • टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कारों नवरात्रि और दशहरा डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में कंपनी की सेफेस्ट और लग्जरी SUV हैरियर भी शामिल है। हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 01:53 PM
share Share

टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कारों नवरात्रि और दशहरा डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में कंपनी की सेफेस्ट और लग्जरी SUV हैरियर भी शामिल है। हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपए है, लेकिन ऑफर्स के चलते इसे 14.99 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। डीलर्स की तरफ से इस SUV पर 50 हजार रुपए के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस ऑफर का फायदा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत मिलेगा। कंपनी हैरियर के साथ सफारी पर भी इतना ही डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि हैरियर देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

टाटा हैरियर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हैरियर में नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल, नया 12.30-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक अपडेटेड 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है, जो नेविगेशन भी दिखा सकता है। इस SUV में ड्राइवर सीट को मेमोरी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसमें हार्मन ऑडियोवर्क्स के साथ 10 जेबीएल स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें:टाटा पंच पर भी मिल रहा नवरात्रि डिस्काउंट, इतने में मिल जाएगी 6.12 लाख की ये कार

हैरियर SUV को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस SUV में मल्टी एयरबैग मिलते हैं। ये लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें EBD के साथ ABS,ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट शामिल है।

ये भी पढ़ें:बजाज की CNG बाइक के 'फ्रीडम' नाम पर विवाद, LML ने लगाया ट्रेडमार्क चुराने आरोप

हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 167.6 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है। इसमें तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं, जिनमें ईको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं। इनके अलावा टाटा तीन ट्रैक्शन मोड नॉर्मल, रफ और वेट भी पेश करेगा।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें