Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Innova waiting periods reduce in July 2024 check all details here

खुशखबरी! घट गया टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस 8-सीटर कार का वेटिंग, मौका छोड़ने वालों को करना होगा लंबा इंतजार

जुलाई 2024 में टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली 8-सीटर कार इनोवा हाईक्रॉस और क्रिस्टा का वेटिंग घट गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 16 July 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

टोयोटा कारों की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि टोयोटा की कारों पर वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि, जुलाई 2024 में टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के लिए वेटिंग पीरियड में मामूली कमी देखी गई है। इस महीने इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) या हाईक्रॉस (Hycross) बुक करने वाले ग्राहकों को वैरिएंट के आधार पर 5 से 13 महीनों में डिलीवरी मिलने की उम्मीद है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इन दोनों 8-सीटर एमपीवी का वेटिंग पीरियड कितना है।

ये भी पढ़ें:वाह! सच में 1kg CNG में 104km दौड़ेगी बजाज फ्रीडम, अगर रखा इन 4 बातों का ध्यान

जुलाई 2024 में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस काकितना वेटिंग?

भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। शुरुआती मॉडल में 172hp 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जबकि टॉप वैरिएंट में 184hp 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रांग-हाइब्रिड टेक मिलता है। वर्तमान में नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड कम होकर लगभग 4 से 5 महीने रह गया है। हालांकि, ज्यादा डिमांड वाले पेट्रोल-हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) पर अभी भी 13 महीने की वेटिंग पीरियड है।

इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) ZX और ZX (O) के लिए अभी बुकिंग बंद है, लेकिन कुछ डीलरों ने इच्छुक ग्राहकों के लिए एक वेटिंग लिस्ट बना रखी है। कैंसिल होने पर मौजूदा बुकिंग को नए खरीदारों को ट्रांसफर किया जा रहा है।

नॉन-हाइब्रिड इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) की डिमांड अभी कम है। बिक्री को बढ़ावा देने के लिए टोयोटा (Toyota) ने इस पावरट्रेन के लिए एक टॉप-स्पेक GX (O) ट्रिम पेश किया है, जिसमें अन्य कई गजब फीचर्स हैं। इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) के हाइब्रिड वैरिएंट, जिनकी कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, हमेशा से ही बहुत डिमांड में रहे हैं।

जुलाई 2024 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का वेटिंग

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) का वर्तमान में लगभग 5 महीने का आधिकारिक वेटिंग पीरियड है, जो जून 2024 में 6 महीने से कम है। हालांकि, डीलरों का कहना है कि अधिकांश ऑर्डर लगभग दो महीनों में डिलीवर किए जा रहे हैं, जो इन्वेंट्री पर निर्भर करता है। इसमें 150hp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 2.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड है। इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 26.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) छोटी MPVs जैसे Ertiga, Kia Carens और Maruti XL6 से मुकाबला करती है।

ये भी पढ़ें:वाह! सच में 1kg CNG में 104km दौड़ेगी बजाज फ्रीडम, अगर रखा इन 4 बातों का ध्यान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें