Hindi Newsऑटो न्यूज़How to get best mileage Bajaj Freedom CNG bike check details

वाह! सच में 1kg CNG में 104km दौड़ेगी बजाज फ्रीडम, अगर रखा सफर के दौरान इन 4 बातों का ध्यान

आप सच में बजाज की फ्रीडम सीएनजी बाइक से 1kg CNG में 104km का माइलेज निकाल सकते हैं। जी हां, लेकिन आपको बजाज फ्रीडम से सफर के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 16 July 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम ने बाजार में खलबली मचा दी है। यह आम आदमी के लिए किफायती सफर वाली मोटरसाइकिल साबित हो सकती है। इससे चलने की लागत आधी हो सकती है, अगर इस बाइक को सही तरीके से चलाया जाए। अगर आपने बजाज फ्रीडम खरीद ली है, तो बेहतरीन माइलेज के लिए कुछ सामान्य नियमों का पालन करना जरूरी है, वरना अच्छा माइलेज नहीं मिलेगा, तो आइए इसकी कुछ आसान ट्रिप्स एंड ट्रिक्स पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:डुअल CNG टैंक वाली एक्सटर SUV की धमाकेदार एंट्री, 27km/kg का माइलेज; कीमत इतनी

1- ज्यादा स्पीड या कम?

बजाज फ्रीडम एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है और इसे उसी तरह चलाना चाहिए। इसका 125cc इंजन, जो 10bhp और 10Nm से कम का टॉर्क जेनरेट करता है, इस बात का संकेत है कि यह बाइक किस लिए है। इसलिए, धीरे-धीरे स्पीड को बढ़ाना चाहिए और पूरी तरह से ब्रेक नहीं लगाना चाहिए। यह एक किलोग्राम CNG पर अधिकतम दूरी तय करने के लिए बेहद जरूरी ट्रिक है।

इसका मतलब है कि धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं और कभी भी पूरी तरह से ब्रेक न लगाएं। यह इंजन अच्छी मात्रा में टॉर्क जेनरेट करता है, जो पूरे रेंज में समान रूप से फैला हुआ है। जल्दी से टॉप गियर में शिफ्ट करें और शहर में गाड़ी चलाते समय रेव्स कम रखें। पांचवें गियर में लगभग 50-55kmph की गति बनाए रखें, ताकि इंजन केवल आवश्यक रेव्स पर ही चले।

अचानक बाइक धीमी करने से भी बचें। ट्रैफिक के फ्लो को समझें और उसके अनुसार गाड़ी चलाएं। आने वाले ट्रैफ़िक सिग्नल पर नज़र रखें और धीरे-धीरे रुकने की कोशिश करें।

2-CNG पंप पर गैस का प्रेशर

CNG पंप पर गैस का प्रेशर बहुत महत्वपूर्ण है। आपको इस पर ध्यान रखना चाहिए। अधिक प्रेशर का मतलब है कि 2kg सिलेंडर में ज्यादा डेनसिटी वाली CNG गैस जाएगी। आम तौर पर मुंबई में CNG पंप पर गैस प्रेशर 200 से थोड़ा ज्यादा होता है, जिसका मतलब है कि आप टैंक में अधिक CNG भर पाएंगे, जबकि 180-190 प्रेशर पर आप कम CNG भर पाएंगे। अधिक गैस का मतलब कि आपकी बाइक ज्यादा दूर तक जाएगी।

3-समय पर मेंटीनेंस

सर्विस शेड्यूल आपकी मोटरसाइकिल को बेहतर स्थिति में रखने के लिए बनाए जाते हैं और यह बजाज फ्रीडम पर भी लागू होता है। इसका मतलब है कि नियमित रूप से तेल बदलना और साथ ही तेल फिल्टर भी बदलना बहुत जरूरी है। इसके अलावा, आपको समय पर एयर फिल्टर साफ करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसे बदलना चाहिए। अंत में यह देखें कि स्पार्क प्लग अच्छी स्थिति में है या नहीं। इसकी नियमित जांच करनी चाहिए।

4-टायर का प्रेशर

कम टायर प्रेशर के कारण टायर कम फुले हुए होंगे, जिससे ड्रैग बढ़ेगा। कल्पना करें कि कम फुले हुए टायर वाले साइकिल को चलाने में कितना जोर लगाना पड़ता है। मोटरसाइकिल के साथ भी ऐसा ही होता है। चूंकि बजाज फ्रीडम एक भारी मोटरसाइकिल है और बहुत पावरफुल नहीं है, इसलिए टायर में निर्धारित हवा का प्रेशर भरना आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा।

नोट- ऊपर बताए गए सभी तरीके एक शानदार माइलेज हासिल करने में सहायक होंगे। आप बजाज की सीएनजी फ्रीडम बाइक से 104km/kg का माइलेज हासिल कर सकते हैं। हालांकि, यह आपके राइडिंग स्किल और मोटरसाइकिल की कंडीशन पर काफी अलग भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:डुअल CNG टैंक वाली एक्सटर SUV की धमाकेदार एंट्री, 27km/kg का माइलेज; कीमत इतनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें