टोयोटा के इस 7-सीटर पर जमकर टूटे ग्राहक; हाईराइडर, ग्लैंजा भी छूटी पीछे; बिक्री में शान से बनी नंबर-1
टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) ने इस दौरान 35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 11,007 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि अक्टूबर, 2023 में इनोवा ने कुल 8,183 यूनिट कार की बिक्री की थी।
भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा की कारें खूब पसंद की जाती है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हुई कंपनी की ओवरऑल बिक्री की बात करें तो एक बार फिर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, टोयोटा इनोवा ने इस दौरान 35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 11,007 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में टोयोटा इनोवा ने कुल 8,183 यूनिट कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं बीते महीने टोयोटा कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
Innova | 11,007 |
Hyryder | 5,449 |
Glanza | 4,273 |
Fortuner | 3,684 |
Taisor | 3,092 |
Hilux | 342 |
Camry | 176 |
Vellfire | 115 |
49 पर्सेंट बढ़ गई फॉर्च्यूनर की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा हाईराइडर रही। टोयोटा हाईराइडर ने इस दौरान 37 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,449 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा रही। टोयोटा ग्लैंजा ने इस दौरान 10 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,273 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस दौरान 9 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,684 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा टैसर रही। टोयोटा टैसर ने इस दौरान कुल 3,092 यूनिट कार की बिक्री की।
कुल 115 यूनिट बिकी टोयोटा वेलफेयर
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टोयोटा हीलक्स रही। टोयोटा हीलक्स ने इस दौरान 89 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 342 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा कैमरी रही। टोयोटा कैमरी ने इस दौरान 11 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 176 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा वेलफेयर रही। टोयोटा वेलफेयर ने इस दौरान सिर्फ 115 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बीते महीने टोयोटा रूमियन और LC 300 को एक भी ग्राहक नहीं मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।