Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla Cybercab robotaxi revealed to cost below Dollar 30000

ना पैडल और ना स्टीयरिंग... किसी चमत्कार से कम नहीं AI फीचर्स वाली ये टेस्ला कार, जानिए कितनी होगी कीमत?

  • एलन मस्क की टेस्ला ने फाइनली अपनी पहली रोबोटैक्सी (Robotaxi) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में आयोजित हुए वी रोबोट इवेंट (We Robot Event) के दौरान AI फीचर्स से पैक्ड रोबोटैक्सी को पेश कर दिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 03:09 PM
share Share

एलन मस्क की टेस्ला ने फाइनली अपनी पहली रोबोटैक्सी (Robotaxi) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में आयोजित हुए वी रोबोट इवेंट (We Robot Event) के दौरान AI फीचर्स से पैक्ड रोबोटैक्सी को पेश कर दिया। टेस्ला रोबोटैक्स के डिजाइन की बात करें तो दो लोगों की सीटिंग कैपेसिटी वाली टैक्सी है। इसमें पैडल और स्टीयरिंग नहीं दी है। इवेंट के दौरान मस्क इस कार में बैठे। साथ ही, ये कार दौड़ती भी नजर आई।

करीब 25 लाख रुपए कीमत
इस इवेंट के दौरान रोबोटैक्सी के प्रोटो टाइप को दुनिया के सामने शोकेस किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ला कंपनी की इस रोबोटैक्सी को साइबरकैब (Cybercab) नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल टेस्ला ने इस रोबोटैक्सी की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस रोबोटैक्सी की कीमत 30 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) हो सकती है।

1.6Km की कॉस्ट लगभग 16 रुपए
एलन मस्क ने इस बात की उम्मीद जताई है कि टेस्ला 2027 से पहले रोबोटैक्सी यानी साइबरकार के प्रोडक्शन को शुरू कर सकती है। टेस्ला रोबोटैक्स के साथ-साथ ऑटोनोमस व्हीकल रोबोवेन को भी पेश किया गया है। इस रोबोवेन की खास बात यह होगी कि इस वेन में एक साथ 20 लोग सफर कर पाएंगे। लोगों के अलावा इस वेन में सामान को भी कैरी करने के लिए स्पेस दिया जाएगा। रोबोटैक्सी की रनिंग कॉस्ट 20 सेंट प्रति माइल यानी 1.6 किलोमीटर की कॉस्ट लगभग 16 रुपए हो सकती है।

सिर्फ 2 लोग कर पाएंगे ट्रैवल
टेस्ला रोबोटैक्स में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। ठीक उसी तरह जैसे किसी स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। ये साइबरकैब वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये एक फुली सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जिसमें पैडल और स्टीयरिंग व्हील नहीं मिलेगा। कार का लुक बाहर से काफी शानदार दिख रहा है, तो वहीं कार का केबिन आपको कॉम्पैक्ट लग सकता है, क्योंकि इसमें सिर्फ दो लोगों के बैठने की ही जगह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें