Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Glanza Gets Rs 68,000 Discounts In August 2024

40K, 50K या 60K नहीं, बल्कि इस सस्ती कार पर आया बहुत बड़ा डिस्काउंट; ये बलेनो के ग्राहकों पर कर रही कब्जा

  • टोयोटा अपनी एंट्री लेवल कार ग्लैंजा पर इस महीने ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। ग्लैंजा को मारुति सुजुकी बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस वजह से इन दोनों कारों का डिजाइन एक जैसा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 09:33 AM
share Share

टोयोटा अपनी एंट्री लेवल कार ग्लैंजा पर इस महीने ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। ग्लैंजा को मारुति सुजुकी बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस वजह से इन दोनों कारों का डिजाइन एक जैसा है। इतना ही नहीं, मार्केट में इसका सीधा मुकाबला बलेनो के साथ टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 से होता है। इस महीने आप ग्लैंजा खरीदते हैं तब आपको 68,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। कई बार ये टोयोटा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपए है।

टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो ग्लैंजा को 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसको 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो89bhp की पावरऔर 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओरसीएनजी मोड मेंकेवल मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़े:इस कार पर 5 लाख का डिस्काउंट तो फिक्स, डीलर से सेटिंग हुई तो ज्यादा फायदा मिलेगा

इसके माइलेज की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा के1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल / एएमटी वैरिएंट का माइलेज 22.3kmpl है। वहीं, 1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 30.61km/kg है। ये ARAI सर्टिफाइड माइलेज है।

ग्लैंजा में LED प्रोजेक्ट हेडलैंप, ट्विन LED डे-टाइम रनिंग लैंप, वाइड ट्रैपेजॉइडल लोअर ग्रिल, स्लीक और डायनेमिक R17 अलॉय व्हील, LED टेल लैंप दिया है। इसमें टोयोटा का सिग्नेचर फ्रंट फेसिया और एडवांस टेक फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके CNG वैरिएंट में भी इसी तरह के फीचर्स मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें