Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Hilux Gets Rs 5 Lakh Discounts In August 2024

इस कार पर 5 लाख का डिस्काउंट तो फिक्स, डीलर से सेटिंग हुई तो ज्यादा फायदा मिल जाएगा; ऑफर 31 अगस्त तक

  • टोयोटा इस महीने अपने हाइलक्स (Hilux) पिकअप पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप इस महीने इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको पूरे 5 लाख रुपए का फायदा मिलने वाला है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

टोयोटा इस महीने अपने हाइलक्स (Hilux) पिकअप पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप इस महीने इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको पूरे 5 लाख रुपए का फायदा मिलने वाला है। खास बात ये है कि इन्वेंट्री के आधार पर कई डीलर्स इससे भी ज्यादा का डिस्काउंट दे सकते हैं। इस ऑफरोड SUV पर 1 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, वेटिंग पीरियड कार के वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 30.40 से 37.90 लाख रुपए तक है। इसे STD, High और High AT वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

टोयोटा हाइलक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

भारतीय बाजार में हाइलक्स को डबल-कैब बॉडी स्टाइल के साथ मिलता है। फ्रंट में हाइलक्स में एक बड़ा हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स मिलते हैं। पिकअप के अट्रैक्टिव व्हील्स आर्च्स, साइड स्टेप, बॉडी क्लैडिंग इसे खूबसूरत लुक देते हैं। पीछे की तरफ इसमें लोडिंग ट्रॉली मिलती है। हाइलक्स कहने को एक पिकअप ट्रक है, लेकिन इसमें क्रोम ट्रीटमेंट भी किया गया है। हाइलक्स को इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक और सुपर व्हाइट जैसे कुल पांच कलर में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:50K, 60K या 70K से ज्यादा का डिस्काउंट, शोरूम जाकर खरीद डालो ये SUV

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। टोयोटा हाइलक्स के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5,325mm, चौड़ाई 1,855mm, ऊंचाई 1,815mm और व्हीलबेस 3,085mm है। ये 470 लीटर तक वजन लेकर चल सकता है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें