Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Fortuner Gets Rs 2 Lakh Discounts In August 2024

हर कोई चाहता है इस SUV को खरीदना, इस महीने मिल रहा 2 लाख का डिस्काउंट; इंटीरियर से नजर नहीं हटा पाएंगे!

  • फुल साइज SUV सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का एकतरफा दबदबा है। इस महीने कंपनी अपनी इस SUV पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि, ये डिस्काउंट फॉर्च्यूनर लेजेंडर समेत हाई वैरिएंट पर मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 06:30 AM
share Share

फुल साइज SUV सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का एकतरफा दबदबा है। इस महीने कंपनी अपनी इस SUV पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि, ये डिस्काउंट फॉर्च्यूनर लेजेंडर समेत हाई वैरिएंट पर मिलेगा। टॉप-एंड फॉर्च्यूनर GR पर कोई ऑफर नहीं है, जिसे मेड-टू-ऑर्डर आधार पर बेचा जाता है। फॉर्च्यूनर पर इस महीने 2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। बता दें कि फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम कीमत वैरिएंट के हिसाब से 33.43 लाख से 51.44 लाख रुपए तक है।

फॉर्च्यूनर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फॉर्च्यूनर GR-S लेजेंडर पर बेस्ड मॉडल है। फॉर्च्यूनर के रेगुलर मॉडल की तुलना में इसका लुक काफी अलग है। इसमें नए एयर डैम, फ्रंट एंड पर नए फॉग लैंप क्लस्टर के साथ एक नए डिजाइन के बंपर मिलते हैं। SUV में जगह-जगह GR की बैजिंग देखने को मिलती है। जैसे SUV की फ्रंट ग्रिल, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्पीडोमीटर, स्टार्ट/स्टॉप बटन, सीट्स, बैक कई जगह पर GR की झलक दिखाई देती है। डार्क फिनिश के साथ इसके डुअल-टोन अलॉय व्हील्स लीजेंडर जैसे ही दिखते हैं। GR-S वैरिएंट GR लोगो वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आती है।

ये भी पढ़े:इस कार पर 5 लाख का डिस्काउंट तो फिक्स, डीलर से सेटिंग हुई तो ज्यादा फायदा मिलेगा

फॉर्च्यूनर GR-S के टॉप-एंड वैरिएंट के सस्पेंशन सेटअप को रीट्यून किया गया है। हालांकि, इसमें वही 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 3,000 - 3,400 rpm पर 201 bhp की पीक पावर और 1,600 - 2,800 rpm के बीच 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट वैरिएंट को फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़े:50K, 60K या 70K से ज्यादा का डिस्काउंट, शोरूम जाकर खरीद डालो ये SUV

ब्लैक लेदर सीट्स के साथ इंटीरियर स्पोर्टियर दिखता है और रेड स्टिचिंग के साथ अपहोलस्ट्री दी है। हेडरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील में GR लोगो दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल में अलग-अलग ट्रिम फिनिश है। फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में जेस्चर-कंट्रोल वाले टेलगेट, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 7 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें