Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Crysta record growth of 153450 percent in February 2024

एक साल पहले जिस SUV को 2 लोगों ने खरीदा, उसे अब 153450% की ग्रोथ मिली; वेटिंग बढ़कर 6 महीने हुई

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की एक SUV ऐसी है जिसे पिछले महीने यानी फरवरी में डेढ़ लाख प्रतिशत से ज्यादा की ईयरली ग्रोथ मिली है। जी हां, कंपनी की इनोवा क्रिस्टा को फरवरी में 153450% की ईयरली ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 05:13 AM
share Share

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की एक SUV ऐसी है जिसे पिछले महीने यानी फरवरी में डेढ़ लाख प्रतिशत से ज्यादा की ईयरली ग्रोथ मिली है। जी हां, कंपनी की इनोवा क्रिस्टा को फरवरी में 153450% की ईयरली ग्रोथ मिली। एक साल पहले यानी फरवरी 2023 में इसकी सिर्फ 3 यूनिट बिकी थीं। यानी इस एक साल के अंतर में इसकी 3,069 यूनिट ज्यादा बिकी। क्रिस्टा कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में 5वें नंबर पर रही। इसे कंपनी के बाकी 8 मॉडल की तुलना में सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली। क्रिस्टा के पास कंपनी की कुल सेल्स का करीब 13.18% मार्केट शेयर रहा।

टोयोटा क्रिस्टा का वेटिंग पीरियड भी घटने की बजाए बढ़ता जा रहा है। मार्च में इनोवा क्रिस्टा की वेटिंग बढ़कर 6 महीने तक पहुंच गई है। ये वेटिंग कार के वैरिएंट, कलर्स, इंजन के साथ डीलर्स पर भी डिपेंड है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब एक बार डीलर से इसका वेटिंग पीरियड जरूर पता कर लें। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 26.30 लाख रुपए है।

1. इनोवा क्रिस्टा G ट्रिम
इस वैरिएंट को 7 और 8-सीटर लेआउट में खरीद सकते हैं। 8-सीटर वर्जन की मिड रो में स्लाइड और वन-टच टम्बल मिलता है। इस MPV में ब्लैक फैब्रिक सीट कवर, मैनुअल एसी यूनिट, डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर कलर, ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर विंडो, जैक-नाइफ की के साथ वायरलेस डोर लॉक, MID के साथ स्पीडोमीटर, बैक डोर गार्निश ग्लॉस ब्लैक पैनल, सिल्वर टच के साथ स्टीयरिंग व्हील यूरेथेन और फ्रंट वाइपर इंटरमिटेंट मिलते हैं। इसमें फुल व्हील कैप के साथ 205/65 R16 स्टील व्हील्स, मल्टी रिफ्लेक्टर हैलोजन हेडलैंप और ब्लैक रेडिएटर ग्रिल भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 3 एयरबैग, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट वार्निंग, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट ELR रियर सीट बेल्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी-थेफ्ट सिस्टम इमोबिलाइजर, डोर एजर वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़े:मोदी सरकार की नई स्कीम के चलते EV कंपनियां बैटरी पर देंगी 3 साल की वारंटी

2. इनोवा क्रिस्टा GX ट्रिम
इस वैरिएंट में G ट्रिम के साथ 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन मिलता है। 8-सीटर वैरिएंट में स्लाइड और वन-टच टंबल मिलता है। इसमें स्प्लिट मिडिल रो सीट, ब्लैक लाइन के साथ इंस्ट्रूमेंट पेन, ड्राइवर एसिस्ट के साथ डॉट टाइप MID, जैक-नाइफ की के साथ वायरलेस डोर लॉक, 4 स्पीकर, ड्राइवर विंडो पर ऑटो अप/डाउन के साथ पावर विंडो, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ कैपेसिटिव टचस्क्रीन, ब्लैक-आउट डोर फ्रेम, ORVM, एलॉय व्हील, ऑडियो डिस्प्ले, फ्लिक एंड ड्रैग फंक्शन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन और एम्पलीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए G वैरिएंट की तरह सभी फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़े:अपने ही 8 मॉडल पर भारी पड़ी ये लग्जरी SUV, लोगों ने पिछले महीने इसे जमकर खरीदा

3. इनोवा क्रिस्टा VX ट्रिम
इस वैरिएंट में GX ट्रिम के सभी फीचर्स के साथ को माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, सिल्वर और वुड फिनिश के साथ यूरेथेन के साथ स्टीयरिंग, 6-स्पीकर, सीट बैक टेबल, क्रूज कंट्रोल, स्पीड और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, एक USB फास्ट चार्जिंग पावर, टीथर एंकर, सायरन के साथ एंटी-थेफ्ट सिस्टम इम्मोबिलाइजर, LED क्लीयरेंस लैंप और ब्लैक एंड क्रोम ग्रिल, इनडायरेक्ट ब्लू एंबियंट इल्यूमिनेशन, रियर विंडो डिफॉगर, ऑटोमैटिक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, अल्ट्रासोनिक और ग्लास ब्रेक सेंसर, MID इंडिकेशन जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़े:अप्रैल में फिर लगेगा झटका! ये कंपनी बढ़ाने इन 3 कारों को करेगी महंगा

4. इनोवा क्रिस्टा ZX ट्रिम
ZX ट्रिम में GX ट्रिम के सभी फीचर्स के साथ 7-सीटर लेआउट में लॉन्च किया गया है। इसमें हीट रिजेक्टिंग फ्रंट और साइड ग्लास, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 एयरबैग, सेकेंड रो आर्मरेस्ट, क्रिस्टा की बैजिंग के साथ पर्फोरेटेड ब्लैक या कैमल टैन लेदर सीट्स अपहोल्स्ट्री मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें