Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Cars Sales Analysis October 2024 In India

अर्बन क्रूजर, ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर, रूमियन, कैमरी या वेलफायर नहीं; बल्कि टोयोटा की इस कार के दीवाने लोग

  • टोयोटा की अक्टूबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ज्यादातर SUV और MPV हैं। टोयोटा की MPV का भारतीय बाजार में अलग ही दबदबा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 04:45 PM
share Share

टोयोटा की अक्टूबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ज्यादातर SUV और MPV हैं। टोयोटा की MPV का भारतीय बाजार में अलग ही दबदबा है। महंगी और लग्जरी होने के बाद भी इनकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि वेटिंग पीरियड 12 महीने से भी ज्यादा ऊपर चला जाता है। इतना ही नहीं, इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की लॉन्चिंग के बाद से कंपनी को 2 बार बुकिंग भी बंद करना पड़ चुकी है। पिछले महीने कंपनी के लिए जिस मॉडल की सेल्स सबसे ज्यादा रही उसमें इनोवा हाइक्रॉस सबसे ऊपर रही। वहीं, सबसे महंगे मॉडल हिलक्स, कैमरी और वेलफायर की डिमांड सबसे कम रही।

टोयोटा कार्स सेल्स अक्टूबर 2024
मॉडलअक्टूबर 2024सितंबर 2024अगस्त 2024
इनोवा हाइक्रॉस8,8388,0529,687
अर्बन क्रूजर हाइराइडर5,4495,3856,534
ग्लैंजा4,2733,2464,624
फॉर्च्यूनर3,6842,4732,338
टैसर3,0922,2783,213
रूमियन2,1691,9681,721
हिलक्स342186204
कैमरी176127154
वेलफायर11587114
टोटल28,13823,80228,589

टोयोटा के सेल्स ब्रेकअप की बात करें इनोवा हाइक्रॉस की अक्टूबर में 8,838 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 8,052 यूनिट और अगस्त में 9,687 यूनिट का था। अर्बन क्रूजर हाइराइडर की अक्टूबर में 5,449 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 5,385 यूनिट और अगस्त में 6,534 यूनिट का था। ग्लैंजा की अक्टूबर में 4,273 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 3,246 यूनिट और अगस्त में 4,624 यूनिट का था। फॉर्च्यूनर की अक्टूबर में 3,684 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 2,473 यूनिट और अगस्त में 2,338 यूनिट का था।

टैसर की अक्टूबर में 3,092 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 2,278 यूनिट और अगस्त में 3,213 यूनिट का था। रूमियन की अक्टूबर में 2,169 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 1,968 यूनिट और अगस्त में 1,721 यूनिट का था। हिलक्स की अक्टूबर में 342 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 186 यूनिट और अगस्त में 204 यूनिट का था। कैमरी की अक्टूबर में 176 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 127 यूनिट और अगस्त में 154 यूनिट का था। वेलफायर की अक्टूबर में 115 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 87 यूनिट और अगस्त में 114 यूनिट का था।

ये भी पढ़ें:होंडा की सेल्स हुई डाउन.. लेकिन हर बार तारणहार बन रही ये सेडान, SUV बनी फिसड्डी!

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इनोवा हाइक्रॉस के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें बेहद बोल्ड लुक मिलता है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है। MPV में 18-इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, इनोवा क्रिस्टा, मारूति इनविक्टो से होता है।

ये भी पढ़ें:26 नवंबर को यादगार बनाएगी महिंद्रा, BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV ला रही

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है।

इसमें मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया है। वहीं, 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें