Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Cars Sales Analysis October 2024 In India

होंडा की सेल्स हुई डाउन... हर बार तारणहार बन रही ये सेडान, कंपनी की पॉपुलर SUV बनी फिसड्डी!

  • होंडा कार्स इंडिया की अक्टूबर सेल्स ब्रेकअप का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 3 मॉडल ही सेल कर रही है। जिसमें 2 सेडान (अमेज और सिटी) और एक एलिवेट SUV शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on

होंडा कार्स इंडिया की अक्टूबर सेल्स ब्रेकअप का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 3 मॉडल ही सेल कर रही है। जिसमें 2 सेडान (अमेज और सिटी) और एक एलिवेट SUV शामिल है। पिछले महीने फेस्टिव मंथ होने के बाद भी होंडा की सेल्स सितंबर की तुलना में कम रही। कंपनी ने पिछले महीने 5,546 गाड़ियां बेचीं। जबकि सितंबर में कंपनी ने 5,675 गाड़ियां बेची थीं। होंडा के लिए सभी मॉडल की सेल मिली जुली रही। इसमें अमेज 2,393 यूनिट की सेल्स के साथ नंबर-1 पोजीशन पर रही।

हुंडई कार्स सेल्स अक्टूबर 2024
मॉडलअक्टूबर 2024सितंबर 2024अगस्त 2024
अमेज2,3932,8202,585
एलिवेट2,1491,9601,723
सिटी1,0048951,018
टोटल5,5465,6755,326

होंडा की अक्टूबर सेल्स की बात करें तो कंपनी ने अमेज की 2,393 यूनिट बेचीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 2,820 यूनिट और अगस्त में 2,585 यूनिट का था। एलिवेट की 2,149 यूनिट बेचीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 1,960 यूनिट और अगस्त में 1,723 यूनिट का था। सिटी की 1,004 यूनिट बेचीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 895 यूनिट और अगस्त में 1,018 यूनिट का था। इस तरह कंपनी ने अक्टबूर में कुल 5,546 यूनिट बेचीं। जबकि सितंबर में ये आंकड़ा 5,675 यूनिट और अगस्त में 5,326 यूनिट का था।

ये भी पढ़ें:26 नवंबर को यादगार बनाएगी महिंद्रा, BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV ला रही

न्यू जनरेशन अमेज जल्द होगी लॉन्च

होंडा कार्स इंडिया 4 दिसंबर को अपनी प्रीमियम सेडान अमेज का नया मॉडल लॉन्च करेगी। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। टीजर में अमेज का फ्रंट लुक दिखाया गया है। इसमें शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट SUV की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, फॉग लैंप्स अपनी जगह पर ही हैं। इसेक रियर प्रोफाइल और इंटीरियर डिजाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो, वरना, वर्टूस से मजूबत निकली न्यू डिजायर; एडल्ट सेफ्टी में निकली आगे

उम्मीद है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम मिलेगी। अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक रियर व्यू कैमरे के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है। इसमें मैकेनिकली चेंजेस देखने को नहीं मिलें। अभी इस सेडान में 1.2 लीटर के i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें