Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota and maruti are preparing to enter the market with three amazing hybrid cars

खरीदनी है नई हाइब्रिड कार तो थोड़ा करिए इंतजार! मार्केट में एंट्री की तैयारी में 3 धांसू मॉडल; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई नए हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 12:10 PM
share Share

निकट भविष्य में हाइब्रिड पावरट्रेन से चलने वाली नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस डिमांड को देखते हुए देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा तक भारतीय मार्केट में अपने कई नए हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाइब्रिड पावरट्रेन से चलने वाली कारें डीजल और पेट्रोल मॉडल की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होती है। आइए जानते हैं अगले साल यानी 2025 में भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाली ऐसी ही 3 हाइब्रिड मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Toyota Hyryder 7-Seater Hybrid

टोयोटा मोटर्स अगले साल यानी 2025 में अपनी पॉपुलर एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, टोयोटा की अपकमिंग 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट पर बेस्ड होगी। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर 7-सीटर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:फिर नंबर-1 बनने से चूक गई स्कॉर्पियो, ₹8.69 लाख की इस 7-सीटर ने मार ली बाजी

Maruti Fronx Facelift Hybrid

देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी फास्टेस्ट सेलिंग एसयूवी फ्रोंक्स के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट अगले साल यानी 2025 में भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी। बता दें कि अपडेटेड मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में पावरट्रेन के तौर पर माइल्ड हाइब्रिड इंजन का उपयोग किया जाएगा जो अपने ग्राहकों को 30 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है।

Toyota Fortuner Hybrid

भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर बिग-साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर नए अवतार में मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में पावरट्रेन के तौर पर मौजूदा 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ 48V का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी जोड़ा जाएगा। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड अगले साल यानी 2025 में भारतीय ग्राहकों के लिए बिक्री पर उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें