Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ertiga once again become the top-selling 7-seater car of october 2024

फिर नंबर-1 बनने से चूक गई महिंद्रा स्कॉर्पियो, ₹8.69 लाख की इस 7-सीटर ने मार ली बाजी; देखें टॉप-10 की लिस्ट

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि बीते महीने इस सेगमेंट की बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 09:32 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो एक बार फिर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा ने 32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,785 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में मारुति सुजुकी अर्टिगा को कुल 14,209 नए ग्राहक मिले थे। इसके अलावा, बीते महीने देश में हुई ओवरऑल कार बिक्री में भी मारुति सुजुकी अर्टिगा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.3 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki Ertiga18,785
Mahindra Scorpio15,677
Mahindra XUV70010,435
Mahindra Bolero9,849
Toyota Innova8,838
Kia Carens6,384
Maruti Suzuki XL63,285
Toyota Fortuner3,684
Hyundai Alcazar2,204
Tata Safari2,086

पांचवें नंबर पर रही टोयोटा इनोवा

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 15 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,677 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने इस दौरान 12 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,435 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा बोलेरो रही। महिंद्रा बोलेरो ने इस दौरान 2 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,849 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा इनोवा रही। टोयोटा इनोवा ने इस दौरान 8 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,838 यूनिट कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:हुंडई की इस सेडान पर आया बंपर छूट, अभी खरीदने पर होगी ₹43000 तक की बचत

56 पर्सेंट बढ़ गई टाटा सफारी की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर किया कैरेंस रही। किया कैरेंस ने इस दौरान 19 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,384 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी XL6 रही। मारुति XL6 ने इस दौरान 25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,285 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस दौरान 49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,684 यूनिट कार की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई अल्काजार रही। हुंडई अल्काजार ने इस दौरान 20 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,204 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान 56 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,086 यूनिट कार की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें