ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती कार, कीमत ₹3.99 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। मारुति ऑल्टो K10 की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 3.99 लाख रुपये है। बता दें कि इसमें 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है
निकट भविष्य में सस्ती कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, लगातार डेवलप हो रही टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स के करण मार्केट में सस्ती कारों के लिमिटेड ऑप्शन ही बच गए हैं। हालांकि, अभी भी मार्केट में कई ऐसे मॉडल मौजूद हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये के आसपास है। ऐसे में आइए जानते हैं देश की 5 सबसे सस्ती कारों के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। बता दें कि पिछले साल ऑल्टो 800 को बंद कर दिया गया था। यानी की अब ग्राहकों को सिर्फ ऑल्टो K10 ही मिलती है। मारुति ऑल्टो K10 की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 3.99 लाख रुपये है। इसमें 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क देता जनरेट करती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra BE 6e
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Fortuner
₹ 33.43 - 51.44 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Renault Kwid
रेनॉल्ट क्विड पहले 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध थी। हालांकि, पिछले साल कार से छोटे इंजन को हटा दिया गया था। रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 4.69 लाख रुपये है। क्विड में 1.0-लीटर SCe पेट्रोल इंजन है जो 68bhp की अधिकतम पावर और 91Nm का पीक टॉर्क देता है। बता दें कि 5 लाख रुपये से कम कीमत में आपको केवल 5-स्पीड MT मिलता है।
Tata Tiago
बजट सेगमेंट में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टाटा टियागो भी आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। पावरट्रेन के तौर पर टाटा टियागो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। भारतीय मार्केट में टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki S-Presso
अगर आप बजट सेगमेंट में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपेक लिए मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी एक शानदार विकल्प है। एस-प्रेसो मारुति सुजुकी का एक और किफायती मॉडल है जिसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। एस-प्रेसो में ऑल्टो K10 वाला ही इंजन है। साथ ही कार का केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला बेस वेरिएंट ही 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम में आता है।
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सिलेरियो भी सस्ती कारों का एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि मारुति सिलेरियो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सिलेरियो ग्राहकों के लिए कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सेलेरियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।