Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift including these 3 cars launched in 2024 give mileage up to 33 km

साल 2024 में लॉन्च हुई इन 3 शानदार कारों में मिलता है करीब 34 km तक माइलेज, जानिए डिटेल्स

मारुति सुजुकी ने बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर को साल 2024 में अपडेट किया है। नई डिजायर में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। डिजायर सीएनजी के साथ 33.73 km/kg माइलेज देने का दावा करती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में बेहतर माइलेज वाली नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि कई दिग्गज कार निर्माताओं ने साल 2024 में अपने नए मॉडल लॉन्च किए हैं जिसमें ग्राहकों को शानदार माइलेज मिल रहा है। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी से लेकर होंडा तक शामिल हैं। आइए जानते हैं साल 2024 में लॉन्च हुई 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों के बारे में विस्तार से।

New-gen Maruti Swift

मारुति सुजुकी नें साल 2024 में अपनी पॉपुलर स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। पावरट्रेन के तौर पर नई स्विफ्ट में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गिरयबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि कार का मैनुअल वेरिएंट 24.8 kmpl, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.75 kmpl जबकि सीएनजी वेरिएंट 32.85 km/kg माइलेज देने का दावा करता है।

ये भी पढ़ें:ये है देश की 3-रो वाली नंबर-1 SUV, इस साल 1.50 लाख घरों तक पहुंची

New Maruti Dzire

दूसरी ओर मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर को भी साल 2024 में अपडेट किया है। नई डिजायर में भी 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। बता दें कि कंपनी डिजायर मैनुअल में 24.79 kmpl जबकि ऑटोमेटिक में 25.71 kmpl और सीएनजी के साथ 33.73 km/kg माइलेज देने का दावा करती है।

New Honda Amaze

होंडा ने भी अपनी पॉपुलर सेडान अमेज को साल 2024 में अपडेट किया है। पावरट्रेन के तौर पर नई अमेज में पुराना 1.2-लीटर के पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है। बता दें कि अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 kmpl जबकि CVT ऑटोमैटिक 19.46 kmpl माइलेज देने का दावा करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें