Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 7 Seter Cars in september 2024

इस 7-सीटर कार से एक बार फिर पीछे छूट गई महिंद्रा स्कॉर्पियो; ये बोलेरो, अल्काजार, सफारी, हैरियर या फॉर्च्यूनर नहीं

  • सितंबर में 7-सीटर कार सेगमेंट में जिन मॉडल का दबदबा रहा उसमें कई कंपनियों के मॉडल शामिल रहे। खास बात ये है कि इस लिस्ट में सस्ती मॉडल के साथ कई महंगे और लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 11:44 AM
share Share

सितंबर में 7-सीटर कार सेगमेंट में जिन मॉडल का दबदबा रहा उसमें कई कंपनियों के मॉडल शामिल रहे। खास बात ये है कि इस लिस्ट में सस्ती मॉडल के साथ कई महंगे और लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट को टॉप करने का काम मारुति अर्टिगा ने किया। अर्टिगा की डिमांड के सामने दूसरी सभी कार फीकी नजर आईं। हालांकि, महिंद्रा स्कॉर्पियो का दमखम भी दिखाई दिया। अर्टिगा की 17,441 यूनिट और स्कॉर्पियो की 14,438 यूनिट बिकीं। वहीं, टिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति ईको दिखाई दी। इसकी 11,908 यूनिट बिकीं।

टॉप 7-सीटर सेल्स सितंबर 2024
मॉडलसितंबर 2024
मारुति अर्टिगा17,441
महिंद्रा स्कॉर्पियो14,438
मारुति ईको11,908
महिंद्रा XUV7009,646
महिंद्रा बोलेरो निओ8,180
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस8,052
मारुति XL63,734
हुंडई अल्काजार2,712
टोयोटा फॉर्च्यूवनर2,473
टोयोटा रुमियन1,968
टाटा सफारी1,644
टाटा हैरियर1,600
रेनो ट्राइबर1,538
मारुति इनविक्टो312

बात करें सितंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 7-सीटर कारों की तो मारुति अर्टिगा की 17,441 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 14,438 यूनिट, मारुति ईको की 11,908 यूनिट, महिंद्रा XUV700 की 9,646 यूनिट, महिंद्रा बोलेरो निओ की 8,180 यूनिट, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 8,052 यूनिट, मारुति XL6 की 3,734 यूनिट, हुंडई अल्काजार की 2,712 यूनिट, टोयोटा फॉर्च्यूवनर की 2,473 यूनिट, टोयोटा रुमियन की 1,968 यूनिट, टाटा सफारी की 1,644 यूनिट, टाटा हैरियर की 1,600 यूनिट, रेनो ट्राइबर की 1,538 यूनिट और मारुति इनविक्टो की 312 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट नैनो, एक सपना, जो पूरा होकर भी रह गया 'अधूरा'

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:IPO के साथ हुंडई ने की क्रेटा EV लाने की तैयारी, जानिए कब होगी ग्रैंड एंट्री

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें