Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 7 Seater Car Sales July 2024

स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर, सफारी समेत 14 मॉडल पर अकेले ही भारी पड़ी ये 7 सीटर; कीमत सिर्फ ₹8.69, माइलेज 26Km से ज्यादा

  • जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में 15 मॉडल की बिक्री हुई। इसमें महिंद्रा के सबसे ज्यादा 4 मॉडल शामिल रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 12:12 PM
share Share

जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में 15 मॉडल की बिक्री हुई। इसमें महिंद्रा के सबसे ज्यादा 4 मॉडल शामिल रही। वहीं, मारुति और टोयोटा के 3-3 मॉडल शामिल रहे। जबकि, टाटा, किआ, हुंडई, सिट्रोन और रेनो के 1-1 मॉडल को इस लिस्ट में जगह मिली। इस लिस्ट को टॉप करने का काम एक बार फिर मारुति अर्टिगा ने किया। अर्टिगा ने इस लिस्ट के सबसे दमदार मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी पर भी भारी पड़ी। चलिए आपको सेल्स की लिस्ट दिखाते हैं।

टॉप 7-सीटर कार सेल्स जुलाई 2024
मॉडलयूनिट
मारुति सुजुकी अर्टिगा15,701
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,237
मारुति सुजुकी ईको11,916
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस9,912
महिंद्रा XUV7007,769
महिंद्रा बोलेरो निओ6,930
किआ कैरेंस5,679
मारुति सुजुकी XL62,923
टोयोटा फॉर्च्यूनर2,380
टाटा सफारी2,109
टोयोटा रुमियन1,929
रेनो ट्राइबर1,457
हुंडई अल्काजार585
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस68
महिंद्रा मराजो14

जुलाई 2024 की टॉप 7-सीटर कार सेल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की 15,701 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,237 यूनिट, मारुति सुजुकी ईको की 11,916 यूनिट, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 9,912 यूनिट, महिंद्रा XUV700 की 7,769 यूनिट, महिंद्रा बोलेरो निओ की 6,930 यूनिट, किआ कैरेंस की 5,679 यूनिट, मारुति सुजुकी XL6 की 2,923 यूनिट, टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,380 यूनिट, टाटा सफारी की 2,109 यूनिट, टोयोटा रुमियन की 1,929 यूनिट, रेनो ट्राइबर की 1,457 यूनिट, हुंडई अल्काजार की 585 यूनिट, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की 68 यूनिट और महिंद्रा मराजो की 14 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:मारुति डिजायर की सेल्स बिगाड़ने आ रही ये नई कार, हुंडई ऑरा पर भी पड़ेगी भारी!

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:कर्व EV का बेस वैरिएंट में मिल रहे टॉप जैसे फीचर्स, जानिए सभी के फीचर्स-कीमत

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें