Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Curvv EV price, variants, features explained

टाटा कर्व EV का बेस वैरिएंट में मिल रहे टॉप जैसे फीचर्स, देखें सभी के फीचर्स-कीमत की लिस्ट; जानिए किसे लेने में फायदा

  • टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व EV कूप SUV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमतें 17.49 लाख से 21.99 लाख रुपए तक है। ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। इसे 5 ट्रिम लेवल स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड और एम्पावर्ड में खरीद पाएंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व EV कूप SUV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमतें 17.49 लाख से 21.99 लाख रुपए तक है। ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। इसे 5 ट्रिम लेवल स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड और एम्पावर्ड में खरीद पाएंगे। कर्व EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे। 45kWh यूनिट क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ एस वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसकी MIDC रेंज 502Km है। वहीं, 55kWh बैटरी पैक एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एस, एम्पॉवर्ड+ और एम्पॉवर्ड+ ए वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसकी MIDC रेंज 585Km है।

टाटा कर्व EV एक्स-शोरूम कीमतें (लाख)
वैरिएंट45kWh55kWh
क्रिएटिव17.49-
एक्म्प्लिश्ड18.4919.25
एक्म्प्लिश्ड+ S19.2919.99
एम्पॉवर्ड+-21.25
एम्पॉवर्ड+ A-21.99

टाटा कर्व EV ट्रिम-वाइज फीचर्स लिस्ट

1. टाटा कर्व EV क्रिएटिव
कीमत: 17.49 लाख; बैटरी: 45kWh

डेटाइम रनिंग लैंप के साथ LED हेडलैंप
फ्लश डोर हैंडल
17 इंच के स्टील व्हील
छह एयरबैग
ESP
ड्राइवर के झपकी लेने की चेतावनी
सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक
ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
रियर कैमरा
7 इंच का टचस्क्रीन
7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले
छह स्पीकर
पैडल शिफ्टर्स (रीजन)
ड्राइव मोड
रियर एसी वेंट
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर
इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट
पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
व्हीकल से व्हीकल चार्जिंग (V2V)
व्हीकल से लोड चार्जिंग (V2L)
TPMS
iRA कनेक्टेड-टेक

2. टाटा कर्व EV एक्म्प्लिश्ड
कीमत: 18.49 लाख-19.25 लाख; बैटरी: 45kWh or 55kWh

क्रिएटिव के सभी फीचर्स
प्रोजेक्टर हेडलैंप
कनेक्टेड टेल-लैंप
फ्रंट फॉग लैंप
17-इंच एलॉय व्हील
इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर
10.25-इंच टचस्क्रीन
नेविगेशन के साथ 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले
आठ स्पीकर
फ्रंट और रियर 45W चार्जर
लेदरेट अपहोल्स्ट्री
लेदरेट स्टीयरिंग व्हील
फ्रंट आर्मरेस्ट
एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व EV Vs राइवल: जानिए इन 8 मॉडल में से किसे खरीदने में होगा फायदा?

3. टाटा कर्व EV एक्म्प्लिश्ड+ S
कीमत: 19.29 लाख-19.99 लाख; बैटरी: 45kWh or 55kWh

एक्म्प्लिश्ड के सभी फीचर्स
360-डिग्री कैमरा
ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर
फ्रंट पार्किंग सेंसर
पैनोरमिक सनरूफ
JBL साउंड मोड
Arcade.ev ऐप सूट
वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
रेन-सेंसिंग वाइपर
ऑटो हेडलैंप
ऑटो डिफॉगर

4. टाटा कर्व EV एम्पॉवर्ड+
कीमत: Rs 21.25 लाख; बैटरी: 55kWh

एक्म्प्लिश्ड+ S के सभी फीचर्स
चार्जिंग इंडिकेटर के साथ स्मार्ट डिजिटल लाइट
18-इंच एलॉय व्हील
एम्बिएंट लाइटिंग
पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
छह-तरफ एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
रियर आर्मरेस्ट
12.3-इंच हरमन टचस्क्रीन
नौ-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम
एग्जॉस्ट व्हीकल अलर्ट सिस्टम
एयर प्यूरीफायर
वेंटिलेटिड फ्रंट सीट
रिक्लाइनेबल रियर सीटफ्रंक

ये भी पढ़ें:शोरूम जाकर खरीद डालो ये सेडान, इस महीने मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट

5. टाटा कर्व EV एम्पॉवर्ड+ A
कीमत: 21.99 लाख; बैटरी: 55kWh

एम्पावर्ड+ के सभी फीचर्स
पावर्ड टेल गेट
SOS कॉल
एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
लेन डिपार्चर वार्निंग
लेन कीप असिस्ट
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
लेन चेंज अलर्ट
एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट
फॉरवर्ड टक्कर वार्निंग
ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
हाई बीम असिस्ट
ट्रैफिक साइन रिकग्निशन
रियर टक्कर वार्निंग
रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट
विंग मिरर पर डोर ओपन अलर्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें