Hindi Newsऑटो न्यूज़top 5 best selling suv in india in financial year 2023-24

₹8.15 लाख वाली इस SUV ने बिक्री में किया कमाल; पंच, ब्रेजा, क्रेटा भी छूट गई पीछे, देखें टॉप-5 में कौन-कौन

टाटा नेक्सन ने एक बार फिर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे अधिक एसयूवी की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि बीते तीन FY से भी टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टॉप पर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानTue, 16 April 2024 04:30 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल में ही रिलीज हुए एक डेटा के अनुसार, भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। इसी क्रम में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में हुई एसयूवी की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे अधिक एसयूवी की बिक्री करके टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि बीते 3 FY से भी टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टॉप पर रही है। इस दौरान टाटा नेक्सन ने कुल 1,71,697 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते फाइनेंशियल ईयर में बिकने वाली सबसे ज्यादा 5 एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:बैंक जाकर निकाल लीजिए पैसा, रॉयल एनफील्ड ला रही 6 नई बाइक्स

पांचवें नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो

एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने बीते फाइनेंशियल ईयर के दौरान कुल 1,70,076 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। दूसरी ओर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने इस दौरान कल 1,69,897 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कुल 1,61,653 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान कुल 1,45,462 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

ये भी पढ़े:टाटा की इन 2 SUV ने किया कमाल, हाथों-हाथ बेच डाली 3.41 लाख से ज्यादा कार

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

टाटा नेक्सन में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कार के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा नेक्सन को सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 15.80 लाख रुपये तक जाती है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

Tata Nexon - 171,697 units

Tata Punch - 170,076 units

Maruti Suzuki Brezza - 169,897 units

Hyundai Creta - 161,653 units

Mahindra Scorpio - 141,462 units

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें