बैंक जाकर निकाल लीजिए पैसा, रॉयल एनफील्ड ला रही 6 नई बाइक्स; सब एक से बढ़कर एक
रॉयल एनफील्ड 6 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सब एक से बढ़कर एक है। इसमें क्लासिक 650, गुरिल्ला 450 और इंटरसेप्टर बियर 650 जैसे अपकमिंग मॉडल शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इनकी लॉन्चिंग डिटेल्स जानते हैं।
अगर आप रॉयल एनफील्ड की कोई नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि रॉयल एनफील्ड फाइनेंशियल इयर 2025 में अपनी स्पीड बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी बहुत जल्द मार्केट में 6 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें क्लासिक 650, गुरिल्ला 450 और इंटरसेप्टर बियर 650 जैसे अपकमिंग मॉडल शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इनकी लॉन्चिंग डिटेल्स जानते हैं
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450
गुरिल्ला 450 नए हिमालयन के रूप में 452cc इंजन पर बेस्ड दूसरा मॉडल है। इसमें नियो-रेट्रो रोडस्टर का फॉर्म फैक्टर है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बहुत ही पतली डिजाइन वाली बाइक हो सकती है, जो कि लोकप्रिय हंटर 350 की तरह है। गुरिल्ला 450 के साथ रॉयल एनफील्ड की नजर लोकप्रिय बजाज-निर्मित ट्रायम्फ स्पीड 400 पर होगी।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650
इंटरसेप्टर बियर 650 650cc प्लेटफॉर्म पर पहली ऑफ-रोड मशीन है। इसके सस्पेंशन में अपडेट देखने को मिल सकता है। इसमें ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप नहीं देखने को मिलेगा, जिस कारण इसका वजन काफी कम होगा। 650 ट्विन-सिलेंडर इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि 2018 के बाद से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 रॉयल एनफील्ड के लिए आसान नहीं है। कंपनी क्लासिक 350 की बिक्री को देखते हुए इसको बड़े इंजन के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। यह काफी हद तक शॉटगन 650 की तरह होगी।
रॉयल एनफील्ड गोवा क्लासिक 350
गोवा क्लासिक 350 एक स्ट्रिप्ड-डाउन, रेट्रो-स्टाइल बॉबर है, जो क्लासिक 350 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह उन कुछ बाइक्स में से एक है, जो 2024 में भी व्हाइटवॉल टायरों के साथ आएगी।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440
स्क्रैम 440 450cc लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नहीं होगी, बल्कि ये 411cc के एयर/ऑयल-कूल्ड 440cc इंजन द्वारा चलेगी। यह काफी किफायती मॉडल होने की भी संभावना है। यह हिमालयन की तरह पूरी तरह से ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल नहीं होगी।
रॉयल एनफील्ड लॉन्च टाइमलाइन
गुरिल्ला 450 पहली बार जुलाई से सितंबर तिमाही में लॉन्च होगी। वहीं, अन्य बाइक्स वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।