Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 5 best mileage SUV under 10 lakhs

₹10 लाख से कम में शानदार माइलेज देने वाली टॉप-5 SUVs, जो आपका पैसा वसूल कर देंगी; इसमें से कई कारें सेफ्टी में 5-स्टार

अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए उन टॉप 5 SUV के बारे में जानते हैं, जो कम बजट में शानदार माइलेज देती हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Wed, 24 July 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on

आज के दौर में फ्यूल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर कोई ऐसी कार चाहता है, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ जेब पर भी ज्यादा असर न करे। अगर आप भी एक दमदार माइलेज वाली SUV खोज रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो ये खबर आपके लिए ही है, तो आइए उन टॉप 5 SUV के बारे में जानते हैं, जो कम बजट में शानदार माइलेज देती हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति अर्टिगा का गुरूर तोड़ने नए अवतार में आ रही ये 7-सीटर कार, गजब फीचर से लोड

1- मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)

कीमत: 8.19 लाख रुपये से 14.24 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

माइलेज: मैनुअल - 20.8 kmpl, ऑटोमैटिक - 19.8 kmpl

मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक बेहतरीन एसयूवी है। मारुति सुजुकी ब्रेजा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। ये भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। इसकी एक बड़ी वजह इसका माइलेज भी है। ये SUV 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.8 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 19.8 kmpl की माइलेज देती है।

2- टाटा पंच (Tata Punch)

कीमत: 6.13 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

माइलेज: मैनुअल - 18.97 kmpl, AMT - 19.45 kmpl

टाटा पंच हाल ही में लॉन्च हुई एक नई कॉम्पैक्ट SUV है। ये एक किफायती और माइलेज-फ्रेंडली कार है। 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ ये गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.97 kmpl और AMT ट्रांसमिशन में 19.45kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा टाटा पंच में सेफ्टी के भी काफी अच्छे फीचर्स मौजूद हैं।

3- रेनो काइगर (Renault Kiger)

कीमत: 6.00 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

माइलेज: 18.2 kmpl से 20.5 kmpl (मॉडल के अनुसार)

रेनो काइगर (Renault Kiger) कई गजब फीचर्स से लैस है। रेनो काइगर (Renault Kiger) में एक स्टाइलिश लुक और डिजाइन देखने को मिलता है। इसका केबिन काफी शानदार है।

4- महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)

कीमत: 8.30 लाख से 13.40 लाख (एक्स-शोरूम)

माइलेज: पेट्रोल - 17 kmpl, डीजल - 25 kmpl

महिंद्रा XUV300 एक स्पोर्टी लुक वाली कॉम्पैक्ट SUV है, जो माइलेज के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है। जी हां, क्योंकि ये एसयूवी आपको 25kmpl का माइलेज ऑफर करती है, जिससे आप बहुत कम पैसे में लंबा सफर तय कर सकते हैं।

5- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)

कीमत: 7.51 लाख से 13.04 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

माइलेज: 20kmpl से 23kmpl

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स हाल ही में लॉन्च हुई एक नई कॉम्पैक्ट SUV है। यह ब्रेजा पर ही बेस्ड है और इसमें भी वही 1.5 लीटर का K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.5 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.6 kmpl की माइलेज देता है।

इन टॉप-5 SUVs के अलावा भी 10 लाख रुपये से कम बजट में और भी कई ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन, आपको गाड़ी चुनते समय अपनी जरूरतों और ड्राइविंग पैटर्न को ध्यान में रखना चाहिए। कार पसंद आने के बाद आपको टेस्ट ड्राइव जरूर लें और फिर ही कोई फैसला करें।

ये भी पढ़ें:10 लाख के अंदर कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आ रही हैं ये 5 कारें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें