Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 4 Reasons Why Hyundai Venue is most valuable Compact SUV

यूं ही नहीं मार्केट में भौकाल मचा रही ₹7.94 लाख की ये SUV, ये हैं उसके 4 मुख्य कारण

हुंडई की नई वेन्यू अपने बजट सेगमेंट में एक शानदार एसयूवी विकल्प है। ये एसयूवी मार्केट में यूं ही नहीं तहलका मचा रही है, इसके कुछ मुख्य कारण भी हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 06:16 PM
share Share

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पहले से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल मार्केट में तहलका मचा रहे हैं। इस बजट सेगमेंट में यह एसयूवी एक बेहतरीन ऑप्शन है। मार्केट में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। हुंडई वेन्यू अपने स्मार्ट फीचर्स, स्टाइल, बजट, इंजन और शानदार माइलेज की वजह से लोगों को दिल जीत पाई है। हाल ही में फेसलिफ्ट मॉडल आने के बाद वेन्यू अब पहले से कहीं और बेहतर हो गई है। इस SUV के 4 प्रमुख कारण हैं, जो वेन्यू फेसलिफ्ट को भारत की सबसे शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाते हैं। आइए इन प्वाइंट्स पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:हुंडई के 4 धांसू मॉडल पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदने पर होगी ₹80000 तक की बचत

1-अट्रैक्टिव न्यू एक्सटीरियर स्टाइल

हुंडई ने 2024 के लिए वेन्यू को एक मेकओवर दिया है। इसमें फ्रंट और रियर फेसिया को बिल्कुल फ्रेश किया गया है। एसयूवी के फ्रंट में अब एक बोल्ड क्रोम ग्रिल मिलती है, जो इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ स्प्लिट हेडलाइट्स से कवर है। नए बंपर और स्किड प्लेट नए लुक को पूरा करते हैं, जबकि आकर्षक अलॉय व्हील्स और ब्लैक-आउट रूफ रेल वेन्यू की एथलेटिक साइड प्रोफाइल को बनाए रखते हैं। कुल मिलाकर ये अपडेट्स इस शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है।

2-पावरफुल इंजन विकल्प

नई हुंडई वेन्यू में 1.2L 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। वहीं, ज्यादा पावर चाहने वाले लोगों के लिए टर्बो 1.0L 3-सिलेंडर मिलता है। इसके अलावा डीजल इंजन SUV खरीदने वाले ग्राहकों को 1.5L टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर में एक अच्छा विकल्प मिलता है।

3-प्रीमियमनेस और टेक्नोलॉजी से भरपूर केबिन

हुंडई वेन्यू का इंटीरियर प्रीमियमनेस और टेक्नोलॉजी से भरपूर है। इसके केबिन लेदरेट सीट फैब्रिक देखने को मिलता है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन (ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ) मिलता है, जिसे आप अपने फोन ऐप्स और म्यूजिक से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके टॉप वैरिएंट में एंबियंट केबिन लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ब्लू लिंक-कनेक्टेड सर्विस जैसे फीचर मिलते हैं। इंटीरियर कंफर्ट के साथ इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई SUV तो हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन है शानदार ऑप्शन, जानिए खासियत

4- 6 एयरबैग समेत कई गजब सेफ्टी फीचर्स

नई एसयूवी कई गजब सेफ्टी फीचर्स से लैस है। वेन्यू में मानक रूप से 6 एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा ये एसयूवी स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD (Electronic Brake Force Distribution) और एंटी-लॉक ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ये एसयूवी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डुअल रियरव्यू कैमरा जैसे गजब फीचर्स से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें