Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 10 Selling Sedan In September 2024

ऑरा, अमेज, वरना या सिटी नहीं... बल्कि ये सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान; 8 मॉडल मिलकर भी इसके सामने फेल

  • सेडान सेगमेंट में किन कारों का दबदबा बना हुआ है, उसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, सितंबर में जिन सेडान की डिमांड सबसे ज्यादा रही उसमें मारुति डिजायर एक बार फिर पहले पायदान पर रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on

सेडान सेगमेंट में किन कारों का दबदबा बना हुआ है, उसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, सितंबर में जिन सेडान की डिमांड सबसे ज्यादा रही उसमें मारुति डिजायर एक बार फिर पहले पायदान पर रही। टॉप-10 की लिस्ट में कोई दूसरी सेडान इसके आसपास भी नहीं है। इन सेडान की लिस्ट में जिन्हें जगह मिली है उसमें हुंडई, होंडा, स्कोडा, टाटा के मॉडल भी शामिल रहे। टॉप-10 की लिस्ट में सबसे कम बिकने वाली सेडान टोयोटा कैमरी रही। चलिए एक बार टॉप-10 सेडान की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

टॉप-10 सेडान सेल्स सितंबर 2024
मॉडलसितंबर 2024
मारुति डिजायर10,853
हुंडई ऑरा4,462
होंडा अमेज2,820
फॉक्सवैगन वर्टूस1,697
स्कोडा स्लाविया1,391
हुंडई वरना1,198
होंडा सिटी895
टाटा टिगोर894
मारुति सियाज662
टोयोटा कैमरी127

सितंबर 2024 की टॉप-10 सेडान सेल्स की बात करें मारुति डिजायर की 10,853 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,462 यूनिट, होंडा अमेज की 2,820 यूनिट, फॉक्सवैगन वर्टूस की 1,697 यूनिट, स्कोडा स्लाविया की 1,391 यूनिट, हुंडई वरना की 1,198 यूनिट, होंडा सिटी की 895 यूनिट, टाटा टिगोर की 894 यूनिट, मारुति सियाज की 662 यूनिट और टोयोटा कैमरी की 127 यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि लिस्ट में शामिल आखिरी 8 मॉडल मिलकर (9,684) भी डिजायर की बराबरी नहीं कर पाए। बता दें कि डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 656,500 रुपए है।

ये भी पढ़ें:हेलमेट नहीं पहना... तो कट जाएगा 1 लाख का चालान! यकीन नहीं तो खबर पढ़ लो

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:लॉन्चिंग के दूसरे महीने ही 5 मॉडल भारी पड़ी ये SUV; 1 नवंबर से हो जाएगी महंगी

इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें