रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने अब इस कंपनी की हो रही एंट्री, 15 अगस्त को लॉन्च करेगी अपनी पहली मोटरसाइकिल
- महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स भारतीय बाजार में पॉपुलर ब्रिटिश ब्रांड BSA को वापस लाने की तैयारी में है। कंपनी 15 अगस्त को बीएसए गोल्ड स्टार 650 लॉन्च करने वाली है।
महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स (Classic Legends) भारतीय बाजार में पॉपुलर ब्रिटिश ब्रांड BSA को वापस लाने की तैयारी में है। कंपनी 15 अगस्त को बीएसए गोल्ड स्टार 650 (BSA Gold Star 650) लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका एक टीजर भी शेयर किया है। गोल्डस्टार 1950 और 1960 के दशक में भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर थी। BSA गोल्डस्टार 650 का भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650, इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 जैसे मॉडल से मुकाबला होगा।
ब्रिटिश ब्रांड क्लासिक लेजन्ड्स ने BSA गोल्डस्टार 650 का टीजर भी जारी किया है। कंपनी ने कहा कि अपने कलेंडर में 15 अगस्त की तारीख को मार्क कर लें। क्लासिक लेजेंड्स कुछ बड़ा, बोल्ड और ऑथेंटिकली ब्रिटिश ब्रांड लेकर आने वाली है। दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माता के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाइए। बता दें कि गोल्डस्टार 650 को शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 से 4 लाख हो सकती है।
652cc के इंजन से होगी लैस
BSA गोल्डस्टार 650 एक रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकल है, जिसके भारत में न्यू जेनरेशन मॉडल के मॉडर्न फीचर्स से लैस होने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे रेट्रो लुक दे सकती है। जिससे कि यह क्लासिक बाइक लवर्स को आकर्षित कर सके। गोल्डस्टार 650 में 652cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड डीओएचसी 4-वॉल्व इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 45bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क जनरेट कर पाएगा। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलेगी
बात करें BSA गोल्डस्टार 650 के फीचर्स की तो इसमें शानदार ग्राफिक्स, LED हेडलैंप और टेल लाइट, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS, फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रिपर नैविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, कंफर्टेबल सीट्स समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।