Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj CNG bike likely to be launched in two variants

देश की पहली CNG मोटरसाइकिल 2 वैरिएंट में आएगी, दोनों एक जैसा मिलेगा सिलेंडर; सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक बनेगी

  • देश और दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग में अब सिर्फ 10 दिन का वक्त बचा है। बजाज ऑटो इसे 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इस मोटरसाइकिल से जुड़े कई फोटोज और इन्फॉर्मेशन सामने आ चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 06:51 AM
share Share

देश और दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग में अब सिर्फ 10 दिन का वक्त बचा है। बजाज ऑटो इसे 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इस मोटरसाइकिल से जुड़े कई फोटोज और इन्फॉर्मेशन सामने आ चुकी है। ऐसे में अब एक नई डिटेल के मुताबिक इसे 2 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि दोनों वैरिएंट में CNG सिलेंडर का साइज एक जैसा होगा। दोनों में फीचर्स का अंतर देखने को मिलेगा। जैसे, ब्रेकिंग, स्पीडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट, LED लाइट जैसे फीचर्स में अंतर देखने को मिल सकता है। इस मोटरसाइकिल के हाल ही में कुछ नए फोटोज भी सामने आए थे।

फोटोज को देखने से पता चल रहा है कि ये एक स्पोर्टी लुक के साथ आएगी। खास बात ये है कि इसमें CNG सिलेंडर मिलेगा, लेकिन कंपनी ने इस सिलेंडर को इस तरह फिट किया है कि ये दिखाई नहीं देता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेंडर को सीट के नीचे फिक्स किया गया है। इसमें एक पेट्रोल टैंक भी दिया है। इसमें गोल हेडलैम्प मिलेगा। ये एक LED हेडलैम्प हो सकता है। इसमें एकदम खुले-खुले एलॉय व्हील दिए हैं। साथ ही, स्पोर्ट साइलेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इन फोटोज से ये बात साफ है कि ये फाइनल प्रोडक्शन मॉडल है।

बजाज CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस

बजाज की CNG मोटरसाइकिल में बायो-फ्यूल सेटअप मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इस बाइक में एक डेडिकेटेड स्विच मिल सकता है, जो यूजर को CNG से पेट्रोल या पेट्रोल से CNG पर जाने की परमिशन देगा। CNG टैंक सीट के नीचे स्थित होगा, जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य स्थिति में होगा। कुल मिलाकर बजाज की CNG मोटरसाइकिल की यही खूबी और दमदार माइलेज सेगमेंट में इसे सबसे आगे कर सकती है। माना जा रहा है कि ये बाइक एक किलो CNG में 100 से 120 Km का माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 70 से 80 हजार रुपए के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़े:हुंडई ने वरना को किया टैक्स फ्री! इसे खरीदने पर आपको 1.70 लाख का फायदा मिलेगा

बजाज अपने पोर्टफोलियो में 'क्लीनर फ्यूल' की हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहती है। इसमें ईवी, इथेनॉल, LPG और CNG का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है। वो शुरुआत में सालाना करीब 1 से 1.20 लाख CNG बाइक का प्रोडक्शन करेगी। जिसे बाद में बढ़ाकर करीब 2 लाख यूनिट तक बढ़ाया जाएगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपए के करीब होगी। बता दें कंपनी ने CNG मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया है। इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है। उम्मीद ये भी कि इसके आने के बाद दूसरी कंपनियां भी CNG टू-व्हीलर्स की तरफ जा सकते हैं।

ये भी पढ़े:जरा रुकिए... अब हुंडई भी लाएगी 2 CNG सिलेंडर वाली कार, पूरा बूट स्पेस मिलेगा

बजाज की CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर्स मिलने की उम्मीद है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन के साथ मिल सकते हैं। सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट शामिल रहेगी। इसके ABS और नॉन-ABS दोनों वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं। CNG मोटरसाइकिल में गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और ABS इंडिकेटर जैसी डिटेल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। स्पाई शॉट्स में LED हेडलाइट देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें