खरीदनी है नई हैचबैक कार तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, मारुति स्विफ्ट से होती है तुलना; जानिए डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कारों में से एक है। हाल में ही कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है।
भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कारों में से एक है। हाल में ही कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहकों को मारुति स्विफ्ट में पेट्रोल के अलावा सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। भारतीय ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी स्विफ्ट कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर आप निकट भविष्य में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के विकल्प के तौर पर किसी दूसरी कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कड़ी टक्कर देने वाली ऐसी ही 3 कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Hyundai Grand i10 Nios
भारतीय मार्केट में हुंडई ग्रैंड i10 Nios सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कारों में से एक है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.56 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहकों को कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं भारतीय ग्राहकों के लिए हुंडई ग्रैंड i10 Nios कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। पावरट्रेन के तौर पर हुंडई ग्रैंड i10 Nios में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है।
Tata Tiago
भारतीय मार्केट में टाटा टियागो सबसे सस्ती हैचबैक कारों में से एक है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 7.65 लाख रुपये तक जाती है। पावरट्रेन के तौर पर टाटा टियागो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि ग्राहकों को कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है।
Citroen C3
निकट भविष्य में नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सिट्रोएन C3 एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में सिट्रोएन C3 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.15 लाख रुपये तक जाती है। पावरट्रेन के तौर पर से कार में 1.2-लीटर का नचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 108bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉक जनरेट कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।