अब होंडा भी ला रही एलिवेट EV, ये अपकमिंग मारुति eVX और क्रेटा EV के देगी टक्कर; जानिए पूरी डिटेल
- भारतीय बाजार में अब ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की तरफ जा रही हैं। इसमें मारुति की अपकमिंग eVX के साथ हुंडई क्रेटा EV भी शामिल है। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में होंडा की एलिवेट EV का नाम भी जुड़ रहा है।
भारतीय बाजार में अब ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की तरफ जा रही हैं। इसमें मारुति की अपकमिंग eVX के साथ हुंडई क्रेटा EV भी शामिल है। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में होंडा की एलिवेट EV का नाम भी जुड़ रहा है। दरअसल, होंडा भारत केइलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV की एंट्री कराने वाली है। ये एलिवेट पर आधारित होगी। यह अपकमिंग मॉडल अपने नए प्रोजेक्ट ACE (एशियन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक) के तहत ब्रांड का पहला मॉडल होगा। इसे 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। होंडा एलिवेट EV (कोडनेम DG9D) का प्रोडक्शन राजस्थान में होंडा की तपुकारा प्लांट में किया जाएगा।
होंडा इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मौजूदा एलिवेट प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव करेगी। इससे कंपनी को इसकी लागत में कटौती करने में मदद मिलेगी। उसे बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV बनाने के लिए एक्स्ट्रा निवेश और मौजूदा प्रोडक्शन लाइन-अप को फिर से तैयार करने की आवश्यकता नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा इंडिया का एक्सपोर्ट 2025 तक दोगुना होने की संभावना है, जिसमें एक्सपोर्ट कुल प्रोडक्शन का लगभग 30 से 40% तक होगा।
अभी इसकी ऑफिशियल फोटो नहीं आई
होंडा ने स्पेसिफिक अमाउंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसने पुष्टि की है कि फ्यूचर के ईवी के लिए एक्स्ट्रा निवेश निर्धारित किया गया है। त्सुमुरा ने कहा, "जैसा कि हमने पहले भी बताया है, हम अगले तीन सालों में एक BEV लॉन्च करने जा रहे हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से इसके लिए कुछ निवेश करना होगा। हमारी योजना अपने इलेक्ट्रिफिकेशन को आगे बढ़ाने की है।" फिलहाल अपकमिंग एलिवेट EV की कोई ऑफिशियल फोटो सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह पेट्रोल-ऑपरेटेड एलिवेट के रूप में अपने कम्पलीट सिल्हूट को बनाए रखेगी। SUV को ICE वर्जन से अलग दिखने के लिए कई EV-स्पेसिफिक डिजाइन दिया जा सकता है।
सिंगल चार्ज पर 400Km से ज्यादा रेंज
यह ग्लोबल होंडा इलेक्ट्रिक SUV से स्टाइलिंग को शेयर करने की सबसे अधिक संभावना है। इलेक्ट्रिक SUV में फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लगभग 40-50kWh कैपेसिटी का बैटरी पैक मिलने की संभावना है। इस बात की उम्मीद है कि ये सिंगल चार्ज पर 400Km से ज्यादा की रेंज देने में कैपेबिल होगी। लॉन्च होने पर एलिवेट EV का सीधा मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV, टाटा कर्व EV, मारुति सुजुकी eVX और महिंद्रा बीई.05 जैसे मॉडल से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।