नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू को टक्कर देने 2024 में हुई इन 2 धांसू कॉम्पैक्ट SUV की एंट्री, जानिए पूरी डिटेल्स
स्कोडा ने हाल में ही अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी काइलाक लॉन्च की। स्कोडा ने 2 दिसंबर को काइलाक के लिए बुकिंग शुरू की और सिर्फ 10 दिनों के भीतर ही नए मॉडल को 10,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते लगातार कुछ समय से सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड के बीच हाल में ही भारतीय मार्केट 2 नए धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी का गवाह बना। आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों चर्चित एसूयवी पर।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Venue N Line
₹ 12.16 - 13.3 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Venue
₹ 7.94 - 13.53 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.34 - 14.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ferrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
स्कोडा काइलाक
दिग्गज कार निर्माता स्कोडा ने हाल में ही अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी काइलाक लॉन्च की। स्कोडा ने 2 दिसंबर को काइलाक के लिए बुकिंग शुरू की और सिर्फ 10 दिनों के भीतर ही नए मॉडल को 10,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए। भारतीय मार्केट में स्कोडा काइलाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.40 लाख रुपये तक जाती है।
किआ साइरोस
किआ ने अपनी मोस्ट-अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस को बीते 19 दिसंबर को पेश कर दिया है। बता दें कि किआ साइरोस की बुकिंग 3 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, एसयूवी की डिलीवरी फरवरी, 2025 से शुरु होगी। बता दें कि इस एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।