Hindi Newsऑटो न्यूज़pollution control certificate PUC rule and challan

ट्रैफिक पुलिस चेकिंग में लोगों के पास नहीं होता डॉक्युमेंट, फिर हो रहा 10000 रुपए का जुर्माना

  • ट्रैफिक नियमों ने पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य माना जाता है। खासकर जिन शहरों में पॉल्युशन ज्यादा है वहां पर इसका होना बेहद जरूरी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

ट्रैफिक नियमों ने पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य माना जाता है। खासकर जिन शहरों में पॉल्युशन ज्यादा है वहां पर इसका होना बेहद जरूरी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इसे लेकर हमेशा ही सख्त ररहती है। इस साल PUC सर्टिफिकेट की जमकर चेकिंग रही है। महज 4 महीने के अंदर पुलिस ने 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के चालान किए थे। PUC सर्टिफिकेट नहीं होने की सूरत में लोगों पर 10,000 रुपए तक का चालान भी किया जा सकता है। वहीं, PUC सर्टिफिकेट को बनावाने का खर्च महज 100 रुपए होता है।

ऐसे बनवाएं PUC सर्टिफिकेट
PUC सर्टिफिकेट की मदद से ये पता चलता है कि आपकी गाड़ी कितना पॉल्युशन कर रही है। दिल्ली-NCR में आपके पास ये सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है, क्योंकि पॉल्युशन को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों पर कड़ी निगरानी रखती है जो पॉल्युशन फैलाती हैं। PUC सर्टिफिकेट तभी जारी किया जाता है जब PUC सेंटर पर चेकिंग के दौरान गाड़ी तय सीमा के दायरे में पाई जाए। अगर आपकी गाड़ी प्रदूषण करती है, तो गाड़ी की रिपेयरिंग या ट्यूनिंग कराने के लिए कहा जाता है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने दिल्‍ली के कई पेट्रोल पंप और वर्कशॉप पर पॉल्युशन चेकिंग सेंटर की लिस्ट जारी की है।

ये भी पढ़ें:खड़ी कार में छलका रहे जाम या पीकर कर रहे ड्राइव, तो आपके साथ क्या होगा?

PUC सर्टिफिकेट को लेकर कानून
एक समय के बाद कार का PUC सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य हो जाता है। यदि आपके पास PUC सर्टिफिकेट नहीं है, या फिर एक्सपायर हो चुका है तो मोटर वीइकल्‍स एक्ट, 1988 की धारा 190(2) के तहत चालान काटा जाता है। इसमें 10 हजार रुपए का जुर्माना या 6 महीने की जेल या फिर दोनों हो सकते हैं।

इतना ही नहीं, ट्रांसपोर्ट विभाग अपनी तरफ से PUC सर्टिफिकेट ना होने पर गाड़ी के ओनर का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड भी कर सकता है। यदि PUC सर्टिफिकेट होने के बाद भी गाड़ी पॉल्युशन ज्यादा कर रही है, तब 7 दिन के अंदर नया PUC सर्टिफिकेट लेना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें