Hindi Newsऑटो न्यूज़The Story of Nita Ambani 90 Crore Audi A9 check details

क्या है नीता अंबानी की 90 करोड़ की ऑडी कार का राज? अब जाकर सामने आई सच्चाई, जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे

क्या सच में नीता अंबानी के पास 90 करोड़ की ऑडी स्पोर्ट कार है? इसकी सच्चाई अब सामने आ चुकी है। आइए इसकी हकीकत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 21 July 2024 12:35 PM
share Share

आजकल कई खबरें सिर्फ पाठकों को लुभाने के लिए झूठी जानकारी फैलाती हैं। ऐसी ही एक खबर ये है कि एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास 90 करोड़ रुपये की चमकदार स्पोर्ट्स कार ऑडी A9 Chameleon है। हालांकि, ये सच है कि नीता अंबानी के पास देश की सबसे महंगी कार है, लेकिन वह 90 करोड़ वाली ऑडी A9 चमलेऑन (Audi A9 Chameleon) नहीं है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस SUV ने 2 साल के अंदर बेच डाली 2 लाख से ज्यादा कार

झूठ का पर्दाफाश

जिन लोगों को नहीं मालूम, उनको बता दें कि ऑडी ने कभी कोई ‘ऑडी A9’ मॉडल लॉन्च नहीं की है। ये दरअसल करीब 10 साल पहले जर्मन कार कंपनी द्वारा दिखाई गई एक कॉन्सेप्ट कार थी। ऐसी कोई असली कार अब तक नहीं बनाई या बेची गई है। ये एक खूबसूरत डिजाइन वाली कॉन्सेप्ट कार थी। इसकी खासियत थी कि इस कार में कलर बदलने वाला इलेक्ट्रॉनिक पेंट सिस्टम नजर आता, लेकिन ये सिर्फ फ्यूचरिस्टिक लग्जरी कारों का नमूना दिखाने के लिए बनाई गई थी।

लेकिन, कुछ मीडिया संस्थानों ने ये अफवाह फैला दी कि नीता अंबानी के पास ये खास कार है। फैक्ट चेक में मिलता है कि ये दावा गलत है। ऐसी कोई वेबसाइट, जो ये कहे वो गलत जानकारी दे रही है।

असलियत ऑडी A9

जैसा कि बताया गया कि ऑडी A9 चमलेऑन (Audi A9 Chameleon) को एक शानदार टू-डोर कूपे के रूप में डिजाइन किया गया था, जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर होता। ये कार कभी बनी ही नहीं और इसलिए किसी को बेची नहीं गई।

नीता अंबानी की असली सबसे महंगी कार

अब नीता अंबानी की असली सबसे महंगी कार की बात करते हैं। ये हाल ही में खरीदी गई उनकी रोल्स रॉयस फैंटम VIII एक्सटेंडेड व्हीलबेस (EWB) है। ये कार अपने खास रोज क्वार्ट्ज एक्सटीरियर पार्ट और ऑर्किड वेलवेट इंटीरियर के कारण खास है।

N.M.A. नाम की खास कढ़ाई

इस कार में पॉलिश डिनर प्लेट अलॉय व्हील और फ्रंट की तरफ एक रोशन ग्रिल के साथ सोने का स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी है। इसके अलावा हेडरेस्ट पर खास N.M.A. (Neeta.Mukesh.Ambani) नाम की कढ़ाई की गई है।

6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

हाल ही में ये कार अनंत अंबानी की शादी वाली रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के पीछे चलती हुई भी देखी गई थी। ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता की ये कार एक बड़े 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये इंजन 571bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

नीता की महंगी रोल्स रॉयस

इस रोल्स रॉयस की बेस कीमत करीब 10 करोड़ रुपये से शुरू होती है। लेकिन, जानकारों का मानना है कि नीता अंबानी की कार के खास डिजाइन और बदलावों की वजह से इसकी कीमत 12-15 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें:नीता अंबानी ने अपने लिए डिजाइन कराई ₹12 करोड़ की ये गजब रोल्स-रॉयस कार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें