Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki grand vitara sold more than 2 lakh units of suv within 2 years of its launch

हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV पर ताबड़तोड़ टूट रहे ग्राहक, 2 साल के अंदर बेच डाली 2 लाख से ज्यादा कार

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने लॉन्च होने के 2 साल के अंदर भारत में 2 लाख यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। कंपनी ने इस कार को साल 2022 के सितंबर महीने में लॉन्च किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी खरीदने की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में से 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अब एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। अब इस सेगमेंट की एक और मोस्ट पॉपुलर कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) ने बिक्री का नया माइलस्टोन बना दिया है। बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने लॉन्च होने के 2 साल के अंदर भारत में 2 लाख यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। कंपनी ने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को साल 2022 के सितंबर महीने में लॉन्च किया था। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा FY2024 में हुंडई क्रेटा के बाद 1,21,169 यूनिट कार की बिक्री करके दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बनी थी। आइए विस्तार से जानते हैं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़ें:मार्केट में होने वाली है रॉयल एनफील्ड के 3 मोटरसाइकिल की एंट्री, जानिए डिटेल्स

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में आपको 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। एसयूवी में पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में ग्राहकों को 1.5-लीटर का पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। जबकि ग्राहक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट भी खरीद सकते हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट में ग्राहकों को 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। अगर आप जुलाई महीने के दौरान मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 1.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:5-डोर थार से सस्पेंस खत्म... महिंद्रा ने इसे ROXX नाम दिया, फीचर्स का भी खुलासा

इतनी है ग्रैंड विटारा की कीमत

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के इंटीरियर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इसमें फोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले भी मौजूद है। वहीं, अगर सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से होता है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें