Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla Full Self Driving Mode Fails, Driver Intervenes To Prevents Train Collision

Video: टेस्ला का सेल्फ ड्राइविंग फीचर फेल, ट्रेन में टकराने जा रही थी कार... तभी ड्राइवर ने फाटक से टकारकर बचाई जान

  • टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की एक बार फिर सेल्फ ड्राइविंग मोड फेल होने की वजह से एक्सीडेंट होने की खबर आई है। एक टेस्ला ओनर ने ऑनबोर्ड वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार का एक ट्रेन बहुत करीब जाकर एक्सीडेंट हुआ है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की एक बार फिर सेल्फ ड्राइविंग मोड फेल होने की वजह से एक्सीडेंट होने की खबर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक टेस्ला ओनर ने ऑनबोर्ड वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार का एक ट्रेन बहुत करीब जाकर एक्सीडेंट हुआ है। माना जाता है कि मॉडल 3 खराब मौसम की स्थिति में फुल सेल्फ ड्राइविंग मोड में अपने आप चल रहा थी। जिसे बाद में ड्राइवर ने संभाला और उसे ट्रेन से टकराने से बचाने में कामयाब रहा, लेकिन कार एक खंभे से टकरा गई।

वीडियो फ़ुटेज में टेस्ला घने कोहरे के बीच चलते हुए दिखा रही है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफई कम हो गई। जैसे ही गाड़ी ट्रेन क्रॉसिंग के करीब पहुंचती है, अलर्ट लाइटें ऑन हो जाती है। ट्रेन के करीब आने पर भी उसकी स्पीड धीमी होने का कोई संकेत नहीं मिली है। ऐसे में ड्राइवर ने गाड़ी का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। गनीमत ये रही के रेल का फाटक बंद हो गया, जिससे बड़ी घटना रुक गई। हालांकि, लास्ट मोमेंट पर ये घटना हो गई।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने को तैयार! जानिए इसका नाम, रेंज और कीमत

संभालते-संभालते टेस्ला एक खंभे से टकरा गई। ऐसे में कार के फ्रंट व्हील और सस्पेंशन के साथ बंपर और फेंडर में भी डैमेज हो गया। कथित तौर पर ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसे मेडिकल मदद की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह वीडियो पिछले कुछ दिनों में वायरल हो गया, जिसमें टेक्नोलॉजी पर सवाल उठाया गया।

ये भी पढ़ें:मारुति ने इस सस्ती और लग्जरी कार को किया GST फ्री! बेस मॉडल 4.93 लाख में मिलेगा

वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि मेरे पास पिछले एक साल से टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कार है। पिछले 6 महीनों के भीतर इसका 2 बार एक्सीडेंट हुआ है। इसने दो बार सेल्फ ड्राइविंग मोड में रहते हुए गुजरती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया है। हालिया घटना 8 मई, 2024 को हुई। मेरे पास उस घटना का फ़ुटेज भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें