Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Nexa Ignis CSD Vs Showroom Price May 2024

मारुति ने इस सस्ती और लग्जरी कार को किया GST फ्री! बेस मॉडल 4.93 लाख में मिल जाएगा, टैक्स के 1.22 लाख बचेंगे

  • मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल कार इग्निस अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 05:54 PM
share Share

मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल कार इग्निस अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। आसान शब्दों में कहें तो उन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। ऐसे में ग्राहकों के लाख रुपए से भी ज्यादा का फायदा हो जाता है। यहां पर इस कार की शुरुआती कीमत 5.84 लाख की जगह 4.93 लाख है। इस पर वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के 1.22 लाख रुपए बचाए जा सकते हैं।

मारुति नेक्सा इग्निस CSD Vs शोरूम कीमतें
1.2L Petrol-Manual
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
सिग्मा₹5,84,000₹4,92,156₹91,844
डेल्टा₹6,38,000₹5,36,018₹1,01,982
जेटा₹6,96,000₹5,87,215₹1,08,785
अल्फा₹7,61,000₹6,43,788₹1,17,212
1.2L Petrol-Automatic
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
डेल्टा₹6,88,000₹5,79,746₹1,08,254
जेटा₹7,46,000₹6,32,658₹1,13,342
अल्फा₹8,11,000₹6,89,922₹1,21,078

मारुति इग्निस का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.16 लाख रुपए है। इसे कुल 7 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, 1 जनवरी 2024 से इस कार को खरीदना महंगा भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारतीय बाजार में सुपरहिट हो गई ये चीनी इलेक्ट्रिक कार, धड़ाधड़ मिल रहीं बुकिंग

इस प्रीमियम हैचबैक में DRLs के साथ LED हेडलैंप, पडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इस हैचबैक में प्री-टेंशनर के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें