Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla aims to launch robotaxi with teleoperator backup

टेलीऑपरेटर बैकअप के साथ रोबोटैक्सी लॉन्च करेगी टेस्ला, ये बिना पैडल और बिना स्टीयरिंग वाली कार

  • दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनियों में शामिल टेस्ला अपनी रोबोटैक्सी को सबसे पहले अपने बेड़े में शामिल करेगी। कंपनी ने बताया है कि ये सेफ्टी के लिए मानव टेलीऑपरेटर को सपोर्ट करेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनियों में शामिल टेस्ला अपनी रोबोटैक्सी को सबसे पहले अपने बेड़े में शामिल करेगी। कंपनी ने बताया है कि ये सेफ्टी के लिए मानव टेलीऑपरेटर को सपोर्ट करेगी। यह जानकारी डॉयचे बैंक ने कंपनी के निवेशक संबंधों के प्रमुख ट्रैविस एक्सेलरोड के साथ एक बैठक के बाद एक नोट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी अगले साल कैलिफोर्निया और टेक्सास में रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है।

बैंक ने नोट में कहा गया है कि टेस्ला का मानना ​​है कि यह मान लेना उचित होगा कि सुरक्षा और अन्य उद्देश्यों के लिए शुरुआत में किसी प्रकार के टेलीऑपरेटर की आवश्यकता होगी। इस मतलब है कि रोबोटैक्सी शुरू में पूरी तरह से ऑटोनोमस तरीके से नहीं चलेगी। इन्हें दूर बैठकर किसी व्यक्ति द्वारा रिमोट से कंट्रोल किया जाएगा। प्रबंधन का रोबोटैक्सी की शुरुआत आंतरिक रूप से विकसित राइड-हेल ऐप में किए जाने का इरादा है। बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में 'वी, रोबोट' कार्यक्रम के दौरान साइबरकैब नाम की रोबोटैक्सी पेश की थी। इस वाहन में ना तो स्टीयरिंग व्हील है और ना ही पैडल है।

ये भी पढ़ें:1 अप्रैल से बदल जाएगा गाड़ी से जुड़ा ये नियम, सरकार ने 31 मार्च तक दिया टाइम

करीब 25 लाख रुपए होगी कीमत
'वी, रोबोट' इवेंट के दौरान रोबोटैक्सी के प्रोटो टाइप को दुनिया के सामने शोकेस किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ला कंपनी की इस रोबोटैक्सी को साइबरकैब (Cybercab) नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल टेस्ला ने इस रोबोटैक्सी की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस रोबोटैक्सी की कीमत 30 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) हो सकती है।

1.6Km की कॉस्ट लगभग 16 रुपए
एलन मस्क ने इस बात की उम्मीद जताई है कि टेस्ला 2027 से पहले रोबोटैक्सी यानी साइबरकार के प्रोडक्शन को शुरू कर सकती है। टेस्ला रोबोटैक्स के साथ-साथ ऑटोनोमस व्हीकल रोबोवेन को भी पेश किया गया है। इस रोबोवेन की खास बात यह होगी कि इस वेन में एक साथ 20 लोग सफर कर पाएंगे। लोगों के अलावा इस वेन में सामान को भी कैरी करने के लिए स्पेस दिया जाएगा। रोबोटैक्सी की रनिंग कॉस्ट 20 सेंट प्रति माइल यानी 1.6 किलोमीटर की कॉस्ट लगभग 16 रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें:बना रहे सेडान खरीदने का प्लान, तो इन 9 मॉडल पर मिल रहा 1.50 लाख का ईयरएंड ऑफर

सिर्फ 2 लोग कर पाएंगे ट्रैवल
टेस्ला रोबोटैक्स में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। ठीक उसी तरह जैसे किसी स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। ये साइबरकैब वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये एक फुली सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जिसमें पैडल और स्टीयरिंग व्हील नहीं मिलेगा। कार का लुक बाहर से काफी शानदार दिख रहा है, तो वहीं कार का केबिन आपको कॉम्पैक्ट लग सकता है, क्योंकि इसमें सिर्फ दो लोगों के बैठने की ही जगह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें