Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Sierra launch confirmed for second half of 2025 Check all details here

टाटा ने सुनाई खुशखबरी! इस दिन आएगी कंपनी की सबसे दमदार SUV सिएरा, कई मैजिकल फीचर से होगी लोड

टाटा ने हाल ही में एक खुशखबरी सुनाई है। जी हां, क्योंकि मार्केट में बहुत जल्द टाटा की धाकड़ SUV सिएरा (Tata Sierra) एंट्री करने वाली है। यह 2025 के अंत में लॉन्च होगी। अब आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 03:05 AM
share Share

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 2025 की दूसरी छमाही में सिएरा को लॉन्च करेगी। एसयूवी को ऑल-इलेक्ट्रिक और ICE दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ बेचा जाएगा। सिएरा ICE नए ATLAS प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है। सिएरा ईवी, हैरियर ईवी के Gen2 EV प्लेटफॉर्म का यूज करेगी। सबसे पहले सिएरा ईवी मॉडल लॉन्च करेगी और उसके बाद ICE मॉडल लॉन्च करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा और MG को टक्कर देने आ रही क्रेटा EV, जनवरी में होगी लॉन्च!

ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि सिएरा EV पहले लॉन्च होगी, उसके बाद ICE वैरिएंट आएगा। दोनों मॉडलों के 2025 की दूसरी छमाही में बिक्री पर आने की उम्मीद है। कर्व (Curvv) के लॉन्च पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ATLAS नाम के एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म की घोषणा की थी, जिसका अर्थ है Adaptive Tech Forward Lifestyle। यह प्लेटफॉर्म एसयूवी, एमपीवी और सेडान जैसे विभिन्न बॉडी स्टाइल को आधार दे सकता है।

यह प्लेटफॉर्म 4X4 सिस्टम को भी सपोर्ट कर सकता है, जिसका अर्थ है कि सिएरा को भविष्य में ICE पावरट्रेन के साथ 4X4 सिस्टम मिल सकता है। अगर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ICE-पावर्ड सिएरा में 4X4 जोड़ने का फैसला करती है, तो यह 2020 में बंद हुई सफारी स्टोर्म के बाद ब्रांड की पहली 4X4 ICE SUV होगी।

टाटा सिएरा EV, Acti.EV आर्किटेक्चर

सिएरा EV को ब्रांड के Acti.EV आर्किटेक्चर का उपयोग करने की उम्मीद है, जो टाटा (Tata) का Gen2 EV प्लेटफॉर्म है। यह पंच ईवी (Punch EV) और कर्व ईवी (Curvv EV) को भी आधार देता है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि सिएरा EV को एक डुअल मोटर सेटअप मिल सकता है, जो हैरियर EV पर देखा जाएगा। इस प्रकार इसे ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:डिजायर का माइलेज ज्यादा, तो ऑरा कीमत में सस्ती; जानिए CNG में कौन ज्यादा बेहतर?

हैरियर EV का लाइनअप

हालांकि, सिएरा से पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च के लिए हैरियर EV को लाइनअप किया है। हैरियर EV के कुछ मैकेनिकल कंपोनेंट्स सिएरा EV के साथ साझा किए जाने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें