Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta EV to be launched at 2025 Bharat Mobility Show

टाटा और MG को टक्कर देने आ रही क्रेटा EV, जनवरी में होगी लॉन्च! जान लो फीचर्स, कीमत की डिटेल

  • 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई कंपनियां अपनी नई कारों से पर्दा उठाने वाली हैं। इस लिस्ट में हुंडई की क्रेटा EV भी शामिल है। भारतीय बाजार में लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई कंपनियां अपनी नई कारों से पर्दा उठाने वाली हैं। इस लिस्ट में हुंडई की क्रेटा EV भी शामिल है। भारतीय बाजार में लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब इसका प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च होने को तैयार है। भारतीय बाजार में कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 के बाद ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। माना ये भी जा रहा है कि ये कोना इलेक्ट्रिक को रिप्लेस करेगी। बीते दिनों कंपनी ने कहा था कि वह अपनी EV लाइनअप को बढ़ाने वाली है। इसकी शुरुआत क्रेटा EV से होगा। इसका मुकाबला टाटा, MG के मॉडल से होगा।

क्रेटा EV का डिजाइन
अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV मिडसाइज SUV के ICE फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी। इसमें पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललाइट, समान रियर बम्पर और शार्क-फिन एंटीना मिलेगा। क्रेटा EV में टेलपाइप को हटाए जाने के अलावा पीछे की तरफ क्रेटा EV बैजिंग और क्लोज्ड ग्रिल के साथ एयरोडायनामिक नए अलॉय व्हील्स शामिल किए जाएंगे। वहीं, हैडलैंप और DRL का डिजाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसे K2 आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर बनाया जाएगा, जो मौजूदा हुंडई क्रेटा का प्लेटफॉर्म भी है।

ये भी पढ़ें:ई-रिक्शा से इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट होने वाले व्हीकल का स्केच LEAK

क्रेटा EV का इंटीरियर
अब बात करें क्रेटा EV के इंटीरियर की तो इसमें क्वालिटी कंटेंट और कई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ एक एडवांस्ड इंटीरियर मिलेगा। केबिन को प्रीमियम लेदरेट से सजाया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और सेकेंड रो में 2-स्टेज रिक्लाइनिंग की सुविधा मिलेगी इसके अलावा, नए गियर सिलेक्टर, सेंटर कंसोल में नया लेआउट, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:3, 4 या 5 नहीं... बल्कि न्यू अमेज में मिलेंगे एलिवेट के ये 10 फीचर्स

क्रेटा EV के फीचर्स
क्रेटा EV में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप मिलेगा। इसमें एपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें ज्यादातर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स क्रेटा EV से ही लिए जाने की संभावना है। जैसे, इसमें सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और ब्लाइंड स्पॉट के लिए 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा भी शामिल किया जाएगा। फ्रंट रो में वायरलेस फोन चार्जर और कूल्ड ग्लोवबॉक्स, सेकेंड रो में USB चार्जिंग आउटलेट मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:कंपनी न्यू ऑल्टो का वजन 100Kg तक घटा रही, 30Km का हो जाएगा माइलेज

क्रेटा EV की रेंज
क्रेटा EV के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिर भी माना जा रहा है कि इसे बैटरी ऑप्शन के आधार पर 2 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। ये हाल ही में लॉन्च की गई टाटा कर्व EV से मुकाबला कर सकती है। जिसमें 45kWh और 55kWh बैटरी पैक मिलते हैं। माना जा रहा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ क्रेटा EV की रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला, मारुति ई-विटारा से भी होगा, जो भारत मोबिलिटी एक्सपो में आने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें