Hindi Newsऑटो न्यूज़tata safari including these three suv give tough competition to mahindra xuv 700

खरीदनी है नई 7-टर SUV तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, महिंद्रा XUV 700 को देती है टक्कर; जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा XUV 700 की डिमांड अपने सेगमेंट में जबरदस्त रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 700 कंपनी की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 02:23 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा XUV 700 की डिमांड अपने सेगमेंट में जबरदस्त रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 700 कंपनी की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। महिंद्रा XUV 700 एक 7-सीटर एसयूवी है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिला है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में 7-सीटर सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए अगर आप भी महिंद्रा XUV 700 के ऑप्शन के तौर पर नई कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इन कारों में देसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर टोयोटा और एमजी मोटर्स की एसयूवी शामिल है। आइए जानते हैं मार्केट में महिंद्रा XUV 700 को टक्कर देने वाली ऐसी ही 5 SUV के बारे में विस्तार से।

Tata Safari

भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा सफारी सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है जो महिंद्रा XUV 700 को टक्कर देती है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने टाटा सफारी को अपडेट किया है जिसके बाद ग्राहकों ने इसे शानदार रिस्पांस दिया है। बता दें कि अपडेटेड टाटा सफारी में ग्राहकों को नया पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट ग्रिल, एलइडी लाइट्स, 19-इंच का अलॉय व्हील और ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। जबकि पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़े:देश के साथ विदेश में भी इस कंपनी की कार पर टूट रहे ग्राहक, हुंडई, होंडा फिर छूटे

Tata Harrier

टाटा सफारी की तरह ही भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा हैरियर को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि साल 2023 में टाटा हैरियर को भी अपडेट किया गया था। अब टाटा हैरियर में ग्राहकों को 360-डिग्री कैमरा और 7-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा हैरियर में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 167bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 26.44 लाख रुपये तक जाती है।

MG Hector Plus

एमजी हेक्टर प्लस भी एक 7-सीटर एसयूवी है जिसमें ग्राहकों को शानदार लग्जरी और मॉडर्न फीचर्स मिलता है। एमजी हेक्टर प्लस में ग्राहकों को बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को इसमें डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में एमजी हेक्टर प्लस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.20 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 23.08 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख